छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगसियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में ‘खादी’ दागदार: 24 प्रतिशत विधायक दागी, 13% मौजूदा विधायकों का क्रिमिनल रिकॉर्ड, पढ़िए माननीयों का कच्चा चिट्ठा !

ADR and National Election Watch Report: छत्तीसगढ़ में 24 प्रतिशत विधायकों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं. 90 विधानसभा में ऐसे विधायकों की संख्या 22 है, जबकि 13 प्रतिशत यानी 12 विधायकों के खिलाफ गंभीर अपराध दर्ज है. ये तथ्य एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वाच की रिपोर्ट 2023 में सामने आए हैं.

एडीआर रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ के विधायकों की डिटेल

इसके अनुसार छत्‍तीसगढ़ में देशभर के 44 प्रतिशत विधायक दागी, दिल्ली में 53 प्रतिशत के खिलाफ गंभीर केस दर्ज है. एडीआर राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों में मौजूदा विधायकों के हलफनामों के आधार पर रिपोर्ट प्रकाशित की है.

विश्लेषण किए गए विधायकों में से 1,136 या लगभग 28 प्रतिशत ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

छत्तीसगढ़ के विधायकों पर इस तरह अपराधिक मामला

अपराध विधायकों की संख्या

हत्या का प्रयास 01

महिला पर अत्याचार 01

अन्य मामले 20

अन्य राज्यों में इतने प्रतिशत विधायक दागी

राज्य – विधायकों का प्रतिशत

केरल 70

बिहार 67

दिल्ली 63

महाराष्ट्र 62

तेलंगाना 61

तमिलनाडु 60

आंकड़ों से जानें प्रदेश की स्थिति

छत्तीसगढ़ के विधायकाें की औसत संपत्ति- 10,34,65,540 रुपये

छत्तीसगढ़ में अरबपति विधायक की संख्या- 01

राज्य कुल सीट पुरुष विधायक प्रतिशत महिला विधायक प्रतिशत

छत्तीसगढ़ 90 74 82% 16 18%

उत्तर प्रदेश 403 355 88% 48 12%

बिहार 242 214 88% 28 12%

राजस्थान 199 172 86% 27 14%

महाराष्ट्र 284 258 91% 26 9%

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Advertisements
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: