जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

एडिशनल DCP की बेटी ने की आत्महत्या: भजन सुनते हुए 9वीं मंजिल से कूदी, डायरी में लिखती थी जिंदगी की खास बातें

Additional DCP daughter committed suicide in Bhopal: मध्यप्रदेश के भोपाल में एडिशनल डीसीपी दंपत्ति की बेटी ने 9वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस घटना की जांच जारी है। इस बीच अब तक की जांच से यह साफ हो गया है कि मेहती दीक्षित आत्महत्या के इरादे से 9वीं मंजिल पर पहुंची थीं। उन्हें सुबह 9:20 बजे कैंपस में प्रवेश करते देखा गया। ठीक 11 मिनट बाद 9:31 बजे उन्होंने लिफ्ट के किनारे वाली खिड़की से छलांग लगा दी।

इस बिल्डिंग की 8वीं मंजिल पर उनकी दादी रहती हैं। जो इस वक्त पुणे में हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मेहती आत्महत्या करने के इरादे से ही यहां गई होगी। पुलिस को उस स्थान से उसकी एक चप्पल मिली है, जहां से उसने छलांग लगाई थी। फिलहाल उसके मोबाइल की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) की जांच की जा रही है। जिससे मौत के पीछे की असली वजह सामने आएगी।

11 मिनट में 9वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान

कमला नगर पुलिस के मुताबिक महती दीक्षित अपने माता-पिता के साथ 4 इमली, भोपाल में रहती थी। उनके पिता एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक संदीप दीक्षित हैं और मां शालिनी दीक्षित एडिशनल डीसीपी जोन-3 के पद पर तैनात हैं। दोनों राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी हैं।

घटना के समय संदीप दीक्षित विधानसभा चुनाव ड्यूटी के कारण जिले से बाहर थे। जबकि मां भोपाल में थीं। गुरुवार की रात महती दीक्षित माता मंदिर के पास रिवेरा टाउनशिप के बगल में स्थित 10 मंजिला रिवेरा हाइट्स में अपने नाना-नानी के घर गई थी। वह रात करीब 9:20 बजे कैंपस में दाखिल हुईं। 9:31 बजे उन्होंने 9वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

जीवन की खास बातें डायरी में लिखती थी 

पुलिस को घटना स्थल से 200 पेज की एक डायरी मिली है। इसे जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि मेहती इस डायरी में अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी खास बातें लिखा करती थीं। इस डायरी में इस साल 1 जनवरी से लेकर आत्महत्या के कुछ घंटे पहले तक की सारी बातें लिखी हुई हैं। डायरी में कई कविताएं और शायरी भी लिखी हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button