Indore News: सिमरोल घाट पर फिर हादसा, स्टोन से भरा ट्रक पलटा, ड्रायवर की मौत

लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
चोरल घाट १२ चक्कों का ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और पलट गया।ट्रक चालक विजय शोभराम की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उसका साथी जाहिद गंभीर रुप से घायल हुआ है।

सांकेतिक फोटो
– फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार
सिमरोल घाट पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। पिछले सप्ताह ही घाट में बस के खाई में गिरने से दो महिला यात्रियों की मौत हो गई थी और अब फिर स्टोन से भरा ट्रक घाट में पलट गया। इस हादसे में कैबिन में फंसे ड्रायवर की मौत हो गई,जबकि क्लीनर घायल हुआ है।
ड्रायवर विजय पिता शोभराम कटारे निवासी झालावाड़ राजस्थान से कोटा स्टोर से भरा ट्रक लेकर कोल्हापुर के लिए निकला था। चोरल घाट १२ चक्कों का ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और पलट गया।ट्रक चालक विजय शोभराम की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उसका साथी जाहिद गंभीर रुप से घायल हुआ है। विजय की दो माह पहले ही शादी हुई थी। पुलिस ने मर्ग कायम की जांच शुरू कर दी है।
महिला को ब्लैकमेल कर रहा था,केस दर्ज
खजराना पुलिस ने एक शादीशुदा महिला की शिकायत पर समीर सिद्दीकी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया है। आरोपी की महिला से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी और वह उसे बदनाम कर रुपये ऐंठ रहा था। मेरठ के जलालपुर में रहने वाले युवक ने महिला के आपत्तिजनक फोटो खींच लिए थे और फोटो उसके पति को भेजने की धमकी देकर अलग अलग खातों में रुपये डलवा रहा था।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।