छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में ACB की छापेमारी से हड़कंप: आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त के घर रेड, कल 13 ठिकानों पर दबिश

ACB raid on house of Assistant Commissioner of Excise Department in Korba: एंटी करप्शन ब्यूरो ने कोरबा में आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त सौरभ बख्शी के घर पर छापा मारा है. सुबह-सुबह दो गाड़ियों में 9 सदस्य सहायक आयुक्त के सरकारी आवास पर पहुंचे.

ACB raid on house of Assistant Commissioner of Excise Department in Korba: टीम घर के अंदर सभी दस्तावेजों की जांच कर रही है. घर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. मौके पर सिविल लाइन थाना और कोतवाली थाना पुलिस भी तैनात कर दी गई है.

बता दें कि रविवार को छत्तीसगढ़ में एसीबी और ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की. 6 हजार करोड़ के शराब घोटाले में जांच एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रायपुर और बिलासपुर में आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. इस मामले में हाल ही में एसीबी ने एफआईआर भी दर्ज की थी.

एक्साइज मामले में एसीबी-ईओडब्ल्यू ने भाटिया डिस्टिलरी, वेलकम डिस्टिलरी, रिटायर आईएएस अनिल टुटेजा, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, आईएएस निरंजन दास और बिजनेसमैन अनवर ढेबर के 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है. छापेमारी की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि यह विभाग का काम है, जांच की प्रक्रिया जारी है.

इन ठिकानों पर कार्रवाई

  • अरूणपति त्रिपाठी- सेक्टर-9, भिलाई
  • निरंजन दास- देवेंद्र नगर, रायपुर
  • सौरभ बख्शी, तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी- कोरबा
  • अनिल टुटेजा- कटोरा तालाब, रायपुर
  • विवेक ढांढ- पुराने PHQ के पास रायपुर
  • अशोक कुमार सिंह- अमलीडीह रायपुर
  • अनवर ढेबर- ढेबर प्लाजा, बैरन बाजार, रायपुर
  • अरविंद सिंह- अवंति विहार रायपुर
  • राजेंद्र जायसवाल- अग्रसेन चौक तथा ग्राम छेरका, बिलासपुर
  • मेसर्स विधु गुप्ता, मेसर्स प्रिज्म होलोग्राम एण्ड सिक्युरिटी- ग्रेटर नोएडा (UP)
  • भूपेंद्र पाल सिंह भाटिया- सारागांव, बिलासपुर
  • नवीन केडिया- इंडस्ट्रियल एरिया कुम्हारी
  • सिद्धार्थ सिंघानिया- मेसर्स टॉप सिक्योरिटीज, रायपुर

100 से अधिक फ़ाइलें और डिजिटल दस्तावेज़ मिले

अब तक एंटी करप्शन ब्यूरो को उन सभी ठिकानों से 100 से ज्यादा फाइलें और डिजिटल दस्तावेज मिले हैं, जहां छापेमारी चल रही है. एसीबी को उम्मीद है कि इन दस्तावेजों से मामले से जुड़े कुछ तथ्य मिल सकते हैं. एसीबी की ओर से आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि छापेमारी अभियान अभी भी जारी है. कई अलग-अलग टीमों के जांच के लिए लौटने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि किसके ठिकाने से क्या मिला.

100 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई

शराब और कोयला घोटाला मामले में ईडी ने दो पूर्व मंत्रियों और विधायकों समेत 100 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी. इनमें कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा, खाद्य मंत्री रहे अमरजीत भगत, पूर्व विधायक यूडी मिंज, गुलाब कमरो, शिशुपाल के नाम शामिल हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button