ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

चलती ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंटी: कपलिंग टूटने से हुआ हादसा, हलक अटक गई थी यात्रियों की सांसे

Moving train divided into two parts due to breakage of coupling in Indore: मध्यप्रदेश के इंदौर के महू (डॉ. अंबेडकर नगर) से कटरा (वैष्णो देवी) के लिए रवाना हुई मालवा एक्सप्रेस की कपलिंग टूट गई। इससे ट्रेन दो हिस्सों में बंटकर रुक गई। घटना शनिवार दोपहर 3.55 बजे शुजालपुर के पास बेरछा स्टेशन पर हुई। इस घटना के बाद ट्रेन करीब दो घंटे तक यहीं खड़ी रही।

ट्रेन में सवार एक यात्री ने बताया कि पीर उमरोड़ रेलवे स्टेशन के पास कपलिंग (ट्रेन के दो डिब्बों को जोड़ने वाला जोड़) खुल जाने के कारण इंजन और उसके पीछे की दो बोगियां अलग हो गई थीं। यहां कपलिंग की मरम्मत की गई और ट्रेन को रवाना किया गया। 10 मिनट बाद बेरछा रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले यह कपलिंग दोबारा खुल गई।

ट्रेन का एक हिस्सा इंजन समेत रवाना हो गया

कपलिंग खुलने के बाद ट्रेन का एक हिस्सा इंजन के साथ आगे बढ़ गया। दूसरा हिस्सा पटरी पर चलता रहा। डिब्बों में कई यात्री थे। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई।

यात्री ने कहा- इंजन रिवर्स देखने के बाद पता चला

महू से ट्रेन से दिल्ली जा रहे यात्री दत्ता सिंह ने बताया कि वह बी-1 कोच में यात्रा कर रहे थे। ट्रेन चलते-चलते अचानक रुक गई। उस वक्त 3:45 बजे थे। जब सभी यात्री डिब्बे से बाहर आये तो देखा कि इंजन कुछ डिब्बों को लेकर उल्टी दिशा में आ रहा है। तब पता चला कि इंजन और कुछ डिब्बे अलग हो गए हैं। कपलिंग ठीक करने के बाद ट्रेन रवाना हो गई। दस मिनट बाद फिर रुकी तो नीचे उतरकर देखा तो डिब्बे इंजन से अलग हो गए थे, तब ट्रेन को बेरछा में सही किया गया।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button