देश - विदेश

ग्वालियर में पुलिस ने ही कर ली पुलिस के साथ ठगी, मामला जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ASI ने रिटायर्ड TI से लिया था प्लॉट

ASI ने रिटायर्ड TI से लिया था प्लॉट

ग्वालियर शहर के महिला थाने में पदस्थ एएसआई लोकेंद्र शर्मा अपने लिए एक प्लॉट खरीदने का विचार कर रहे थे तभी उनकी बातचीत पुलिस विभाग से ही टीआई पोस्ट से रिटायर हुए जेपी भट्ट से हुई। जेपी भट्ट ने उन्हें बताया कि बहोड़ापुर इलाके में उनका एक प्लॉट बिकाऊ है ऐसा सुनते ही एएसआई ने उनसे प्लॉट खरीदने की इच्छा जाहिर की और दोनों के बीच प्लॉट को लेकर ₹850000 में सौदा भी तय हो गया।

एएसआई ने प्लॉट की दे दी रकम लेकिन नहीं मिला प्लॉट

एएसआई ने प्लॉट की दे दी रकम लेकिन नहीं मिला प्लॉट

एएसआई लोकेंद्र शर्मा ने रिटायर्ड टीआई जेपी भट्ट के कहने पर प्लॉट खरीदने का अनुबंध कर लिया और अनुबंध करते समय ₹850000 की रकम भी रिटायर टीआई जेपी भट्ट को दे दी। रिटायर्ड टीआई जेपी भट्ट ने पैसे तो ले लिए लेकिन एएसआई के नाम प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं की।

मौके पर देखा तो प्लॉट था नदारद

मौके पर देखा तो प्लॉट था नदारद

एएसआई ने प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने के लिए रिटायर्ड टीआई पर कई बार दबाव बनाया लेकिन जेपी भट्ट द्वारा एएसआई के नाम प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं की गई। हद तो तब हो गई जब एएसआई ने रिटायर्ड टीआई द्वारा बताए गए स्थान पर जाकर प्लॉट को देखा तो मौके पर प्लॉट ही मौजूद नहीं था। एएसआई लोकेन्द्र समझ गया कि उसके साथ पुलिस वाले नहीं ठगी कर ली है।

पैसे वापस नहीं मिलने पर कराया मामला दर्ज

पैसे वापस नहीं मिलने पर कराया मामला दर्ज

एएसआई को जब समझ में आया कि उसके साथ उसके ही विभाग के व्यक्ति ने ठगी कर ली है तो एएसआई ने अपनी शिकायत बहोड़ापुर थाने में दर्ज कराई। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने एएसआई की शिकायत पर से रिटायर्ड टीआई जेपी भट्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

अपने आप में अलग है मामला

अपने आप में अलग है मामला

ग्वालियर में लगातार प्लॉट बेचने के नाम पर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन हर बार बिल्डरों द्वारा भोले भाले लोगों को ठगी का शिकार कर लिया जाता था। ऐसा पहली बार हुआ है जब पुलिस विभाग से रिटायर्ड टीआई ने ही पुलिस विभाग में पदस्थ एएसआई के साथ प्लॉट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर ली।

Source link

Show More
Back to top button