पुष्पराजगढ़ जनपद BREAKING: CEO ने थोक के भाव में लापरवाह सचिव और रोजगार सहायकों को जारी किया नोटिस, जानिए किस-किसने बरती कोताही ?
![पुष्पराजगढ़ जनपद BREAKING: CEO ने थोक के भाव में लापरवाह सचिव और रोजगार सहायकों को जारी किया नोटिस, जानिए किस-किसने बरती कोताही ? पुष्पराजगढ़ जनपद BREAKING: CEO ने थोक के भाव में लापरवाह सचिव और रोजगार सहायकों को जारी किया नोटिस, जानिए किस-किसने बरती कोताही ?](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2022/04/images-14.jpeg?fit=640%2C386&ssl=1)
रमेश तिवारी, पुष्पराजगढ़। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में CEO ने लापरवाहों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत CEO राजेन्द्र त्रिपाठी ने 6 ग्राम पंचायत के सचिव और रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इससे सचिवों में हड़कंप मच गया है.
जारी आदेश के मुताबिक लगभग एक दर्जन ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायक पंचायत से नदारद मिले, जिसके बाद CEO ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
इतना ही नहीं शिवराज सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजना जैसे पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), शौचालय, समग्र आईडी, संबल योजना, कर्मकार योजना, खाद्यान्न जैसे महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होने से जनपद कार्यालय में लगातार ग्रामीणों के द्वारा CM हेल्पलाइन और लिखित रूप से शिकायतें प्राप्त हो रही थी.
मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा बार-बार लिखित और मौखिक रूप से निर्देशित किया जा रहा था. इसके बाद भी ग्राम पंचायत के सचिव और रोजगार सहायकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी. इसी के मद्देनजर कार्रवाई की गई है.
सचिव और रोजगार सहायकों की लापरवाही के कारण ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण समय पर नहीं हो रहा पा रहा था. CEO राजेंद्र त्रिपाठी ने नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर सभी सचिव और रोजगर सहायकों से स्पष्टीकरण लिखित रूप से मांगा है.
इसके साथ ही समय पर जवाब नहीं देने पर एक तरफा कार्रवाई की जाएगी. निलबंन और पद सेवा समाप्ति की भी कार्रवाई की जाएगी.
जानिए किन्हें जारी हुआ नोटिस
सरई ग्राम पंचायत के सचिव सुरेश पाठक और रोजगार सहयक गोमती परस्ते को नोटिस जारी
पडरीखार ग्राम पंचायत के सचिव अर्जुन सिंह और रोजगार सहयक संजय जायसवाल को नोटिस जारी
बेलडोगरी ग्राम पंचायत रोजगर सहयक अर्चना परस्ते और कोहका ग्राम पंचायत सचिव अरुणा संतको नोटिस जारी किया गया है.
देवरा ग्राम पंचायत सचिव कमलेश संत और रोजगार सहायक कपूर सिंह को नोटिस जारी
बम्हनी ग्राम पंचायत सचिव जयशंकर पांडये और रोजगार सहायक क्रान्ति धुर्वे को नोटिस जारी किया गया है.
लखौरा ग्राम पंचायत सचिव दिनेश बनवासी और रोजगार सहायक विजय सिंह को नोटिस जारी किया गया है.