
लातेहार. झारखंड के लातेहार जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. बालूमाथ में अपराधियों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान को गोलियों से भून दिया. सुबह-सुबह गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी.
छात्र की गला काटकर हत्या: शादी में शामिल होने गया था परिवार, लौटे तो खून से लथपथ मिली लाश
मिली जानकारी के मुताबिक ये वारदात बालूमाथ स्थित कुसमाही कोल साइडिंग पर सुबह के करीब 9 बजे की है. लोगों ने बताया कि दो अपाचे बाइक पर करीब 6 अपराधी आए थे, जिन्होंने जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष को निशाना बनाते हुए दिनदहाड़े गोली मार दी.
लोगों ने बताया कि अपराधियों ने पहली गोली दिलशेर के पैर में मार मारी, जिससे दिलशेर खान नीचे जमीन पर गिर गए. जमीन पर गिरते ही अपराधियों ने दूसरी गोली मारी जो सीधे उनके सिर पर लगी और देखते ही देखते मौके पर उनकी मौत हो गई.
जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष कुसमाही कोल साइडिंग पर कोयले में लगी आग को बुझाने में लगे थे. इसी दौरान यह घटना हुई है. लोगों ने बताया कि बाइक सवार सभी अपराधियों ने अपना चेहरा ढंका हुआ था.
बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार और बालूमाथ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जहां इस मामले की छानबीन भी शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल से 6 खोखा बरामद किया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में बहुत भारी गुस्सा है. स्थानीय लोगों ने बालूमाथ के समीप रांची-चतरा मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001