जुर्मस्लाइडर

एक ही परिवार के 3 समेत 4 लोगों की मौत: शराब के नशे में कार चालक ने दो बाइकों को रौंदा, ऑन द स्पॉट तड़प-तड़प कर चली गई जान

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. नशे की हालत में कार चालक ने बाइक सवारों को कुचल दिया. इस भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर है. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना बांद्री थाना क्षेत्र के पाली तिराहा की है.

मिली जानकारी के मुताबिक कार की रफ्तार काफी तेज थी. कार चालक नशे में था. पाली तिराहा के पास कार चालक ने एक के बाद एक दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. बाइक पर सवार एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो पुरुष और एक मासूम बच्चा भी शामिल है.

हादसा इतना भीषण था कि कार की टक्कर से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं 3 लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए सागर जिला अस्पताल भेजा गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद बांदरी पुलिस मौके पर पहुंची. कार चालक शराब के नशे में था. जिसके चलते यह घटना हुई है.

मरने वालों की पहचान 30 साल के मलखान रजक, 28 साल की रामकुमारी रजक, देवरजी गांव निवासी 2 साल की रितिका रजक के रूप में हुई है. दूसरी बाइक पर सवार राम गोपाल और भगत सिंह अहिरवार घायल हो गए. जिसमें भगत सिंह अहिरवार की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.

Show More
Back to top button