MP के आशीष का भारतीय सूचना सेवा में चयन: प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो में देंगे सेवाएं

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के ग्राम बदनपुर निवासी आशीष विश्वकर्मा का चयन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय सूचना सेवा (ग्रुप- बी) में हुआ है। उन्हें प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो के दिल्ली मुख्यालय में नियुक्ति मिली है।
अब जानिए आशीष के बारे में
आशीष माखनलाल पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र है। वह पेशे से पत्रकार और राजनीतिक सलाहकार रहे हैं। उन्होंने देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान टीवी9 भारतवर्ष, दैनिक भास्कर, द सूत्र में संपादकीय विभागों में काम किया है।

नौकरी के साथ की परीक्षा की तैयारी
पत्रकारिता छोड़ने के बाद वह राजनीतिक सलाहकार के तौर पर काम कर रहे थे। आशीष ने अपने चयन का श्रेय परिजनों, शिक्षकों और मित्रों को दिया है। उन्होंने बताया कि वह नौकरी के साथ लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रह रहे थे।
उन्होंने आगे बताया कि कोविड के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं का ट्रेंड बदला है। अधिकतर युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तरफ रूख कर रहे हैं, इस कारण कटऑफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसी परिस्थितियों में चयन होने पर उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त की।
