छत्तीसगढ़

सेक्स रैकेट में इंटरनेशनल कनेक्शन: 15 साल पहले भारत में एंट्री, महिलाओं के फोन से बांग्लादेशी नंबर, जानिए छत्तीसगढ़ में कहां था ठिकाना ?

Bangladeshi woman with international connection in sex racket in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले में बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध प्रवेश और पहचान छिपाकर रहने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक सेक्स रैकेट की जांच के दौरान पुलिस को महिलाओं के मोबाइल फोन से बांग्लादेश के नंबर मिले, जिसके बाद दो और बांग्लादेशी महिलाओं की गिरफ्तारी हुई है। अब तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Bangladeshi woman with international connection in sex racket in Chhattisgarh: मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है, जहां एसटीएफ (विशेष कार्य बल) की टीम ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। उसी कड़ी में जयंती नगर इलाके से दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया, जो पिछले आठ साल से भारत में अवैध रूप से रह रही थीं और खुद को भारतीय नागरिक बताकर फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर रही थीं।


गिरफ्तारी में खुला राज: मोबाइल डेटा में मिले बांग्लादेशी लिंक

Bangladeshi woman with international connection in sex racket in Chhattisgarh: एसटीएफ हेड सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने जानकारी दी कि जयंती नगर से पकड़ी गई महिलाओं ने शुरुआत में अपना नाम रानी पासवान और सपना शर्मा बताया था। लेकिन जब पुलिस ने मोबाइल डाटा और दस्तावेजों की जांच की, तो दोनों की असली पहचान सामने आई।

  • रानी पासवान का असली नाम खुशबू बेगम (उम्र 35 वर्ष)
  • सपना शर्मा की पहचान सनाया नूर (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई है।
    दोनों बांग्लादेश के जोरहाट जिला, दिनाजपुर की मूल निवासी हैं।

बिना पासपोर्ट, बिना वीजा… 15 साल पहले भारत में प्रवेश

Bangladeshi woman with international connection in sex racket in Chhattisgarh: जांच में सामने आया कि दोनों महिलाएं लगभग 15 साल पहले अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थीं। सनाया नूर ने खुद को भारतीय दिखाने के लिए फर्जी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता ID बनवा रखे थे। इतना ही नहीं, उसने अभय शर्मा नाम के शख्स को पति बताकर खुद की पहचान को मजबूत करने की कोशिश की।

Bangladeshi woman with international connection in sex racket in Chhattisgarh: पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि वह इंटरनेट कॉलिंग के जरिए बांग्लादेश के कई मोबाइल नंबरों से संपर्क में थी, जो इस नेटवर्क के इंटरनेशनल कनेक्शन की ओर इशारा करता है।


फर्जी शादी और पहचान के पीछे छुपा अपराध तंत्र

Bangladeshi woman with international connection in sex racket in Chhattisgarh: खुशबू बेगम उर्फ रानी पासवान ने भी पूछताछ में बताया कि वह अलग-अलग स्थानों पर फर्जी जन्म तिथि और पते देकर कई सरकारी दस्तावेज बनवा चुकी है। उसने एक फर्जी शादी का सहारा लेकर राशन कार्ड और पहचान पत्र हासिल किए और भारत में रहना जारी रखा।


मकान मालिकों पर भी कार्रवाई की तैयारी

Bangladeshi woman with international connection in sex racket in Chhattisgarh: इन महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही, पुलिस ने उन मकान मालिकों को भी नोटिस जारी किया है, जिनके घरों में ये महिलाएं रह रही थीं। अगर जांच में यह साबित होता है कि उन्होंने बिना पहचान सत्यापन के घर किराए पर दिए, तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


अब तक गिरफ्तार हुए बांग्लादेशी नागरिक

इस पूरे केस में अब तक जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनके नाम और फर्जी पहचान इस प्रकार हैं:

  1. रानी पासवान – असली नाम: खुशबू बेगम
  2. सपना शर्मा – असली नाम: सनाया नूर
  3. अंजली सिंह उर्फ काकोली घोष – असली नाम: पन्ना बीबी
  4. ज्योति – असली नाम: शाहिदा खातून
  5. रासेल शेख – पति: शाहिदा खातून का पति

इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….

इसे भी पढ़ें-  Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

इसे भी पढ़ें- Desi Bhabhi Sexy Video Viral: इंडियन भाभी ने ब्लाउज से पल्लू हटाकर बिखेरा हुस्न का जलवा, बोल्ड और कर्वी फिगर देख उड़े होश

इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, ​बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button