भारत में iPhone बनाएगी Apple: दावा- US राष्ट्रपति के दबाव में नहीं आएगी कंपनी, ट्रंप ने अमेरिका में ही फोन बनाने दी थी धमकी

Apple will make iPhone in India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बावजूद एप्पल भारत में आईफोन बनाएगी। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में आईफोन के उत्पादन से कंपनी को काफी फायदा होगा। इसलिए कंपनी किसी राजनीतिक दबाव में कोई फैसला नहीं लेगी।
मामले से जुड़े एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि ट्रंप प्रशासन के किसी दबाव के बावजूद एप्पल मुनाफे को प्राथमिकता देगी। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी भारत में उपलब्ध टैलेंट और यहां कारोबार के लिए उपलब्ध सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान दे रही है।

ट्रंप ने एप्पल पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की दी थी धमकी
डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन का निर्माण अमेरिका में ही होना चाहिए, न कि भारत या किसी अन्य देश में। उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से कहा है कि अगर एप्पल अमेरिका में आईफोन नहीं बनाती है तो कंपनी पर कम से कम 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा।
15 मई को कहा था, इंडिया अपना ख्याल खुद रख लेगा
एपल CEO के साथ हुई इस बातचीत की जानकारी देते हुए ट्रम्प ने 15 मई को कहा था कि एपल को अब अमेरिका में प्रोडक्शन बढ़ाना होगा। मुझे कल टिम कुक के साथ थोड़ी परेशानी हुई। मैंने उनसे कहा, टिम, तुम मेरे दोस्त हो, तुम 500 बिलियन डॉलर लेकर आ रहे हो, लेकिन अब मैं सुन रहा हूं कि तुम पूरे भारत में प्रोडक्शन कर रहे हो। मैं नहीं चाहता कि तुम भारत में प्रोडक्शन करो।

उन्होंने आगे कहा कि अगर तुम भारत का ख्याल रखना चाहते हो तो तुम भारत में निर्माण कर सकते हो, क्योंकि भारत दुनिया में सबसे ज़्यादा टैरिफ वाले देशों में से एक है। भारत में बेचना बहुत मुश्किल है और उन्होंने हमें एक डील ऑफर की है। इसके तहत वे हमसे कोई टैरिफ नहीं वसूलने को तैयार हैं। मैंने टिम से कहा, देखो, हमने वर्षों तक चीन में तुम्हारे द्वारा बनाए गए सभी प्रोजेक्ट्स को सहन किया, अब तुम्हें अमेरिका में प्रोडक्शन करना होगा, हम नहीं चाहते कि तुम भारत में निर्माण करो। इंडिया अपना ख्याल खुद रख सकता है।
अभी भारत में बन रहे 15% आईफोन
फिलहाल एपल कंपनी अमेरिका में स्मार्टफोन नहीं बनाती है। इसके ज्यादातर आईफोन चीन में बनाए जाते हैं, जबकि भारत में अब एपल के कुल उत्पादन का लगभग 15% हिस्सा बनता है, जो सालाना लगभग 40 मिलियन यूनिट है।
वहीं एपल के CEO टिम कुक ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि अमेरिकी बाजार में बिकने वाले 50% आईफोन भारत में बन रहे हैं। कुक ने कहा कि भारत अप्रैल-जून तिमाही में अमेरिका में बिकने वाले आईफोन्स का कंट्री ऑफ ओरिजिन बन जाएगा। उन्होंने बताया कि एयरपॉड्स, एपल वॉच जैसे अन्य प्रोडक्ट्स भी ज्यादातर वियतनाम में बनाए जा रहे हैं।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS