PM मोदी के बर्थडे की तैयारी: राजेन्द्रग्राम में BJP ने रखी खास मीटिंग, जानिए जन्मदिन को खास बनाने क्या बनी रणनीति ?
गजेंन्द्र रजक, राजेन्द्रग्राम: अनूपपुर बीजेपी इन दिनों कार्यकताओं और पदाधिकारियों में जोश फूंकने में लग गई है. बीजेपी पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए तैयारी तेज कर दी है. इसी कड़ी में राजेंद्रग्राम स्व सहायता समूह भवन में मंडल कार्यकारिणी की बैठक रखी गई, जिसमें मुख्य रुप से भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मरावी, मंडल अध्यक्ष प्रमोद मरावी और किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भरत सिंह मौजूद रहे.
इस मीटिंग में मंडल अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि आज की यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म उत्सव को लेकर के रखी गई है, जिसमें 17 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक अनेक कार्यक्रम रखे गए हैं, जिसको हम सबको मिलकर करना है.
वहीं जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मरावी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि हर उस व्यक्ति का विकास करना है, जो अंतिम छोर में बसा हुआ है. शासन की योजनाओं से वंचित है. शासन की योजनाओं को उन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है.
कार्यक्रम को गति देते हुए कार्यक्रम के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री का लोहा भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व मानता है. ऐसे महान पुरुष के जन्मदिन पर अनेक कार्यक्रम रखे गए हैं, जिसमें स्वास्थ्य, सफाई, फल वितरण दिव्यांगों को साइकिल और अन्य उपकरण वितरण कार्यक्रम रखे जाएंगे, जिसे हम सबको पूरी लगन और निष्ठा के साथ करना है.
कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष जय हिंद दुबे, जागेश्वर चंद्रवंशी, ललित सिंह, शशांक, शेखर जयसवाल, महामंत्री जागेश्वर चंद्रवंशी, सौरभ श्याम, मीडिया प्रभारी गजेंद्र रजक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.