
Chhattisgarh Pendra PM Modi rally Bolero accident 2 people died: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बोलेरो एक महिला को रौंदते हुए पुल में जा गिरी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 8 भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना कोटमी चौकी क्षेत्र में सोन नदी पर बनी पुलिया में हुई।
ग्रामीणों के मुताबिक, पंडरीखार गांव की रमिताबाई पुल पर फूल विसर्जित कर रही थी, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी और गाड़ी पुल से नीचे गिर गई। वहीं, राजधानी रायपुर में एक कारोबारी की भी मौत हो गई है। शनिवार रात उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर ढाबे में जा घुसी।
ड्राइवर और महिला की मौत
पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों में बोलेरो ड्राइवर बाबूलाल चौधरी और एक महिला शामिल हैं। इनमें 4 गंभीर रूप से घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है। सभी मनेंद्रगढ़-बैकुंठपुर से बिलासपुर के मोहभट्टा जा रहे थे।
कार ने ट्रक को मारी टक्कर, 3 दोस्तों की मौत: शादी समारोह में शामिल होने गए थे, लौटते समय हादसा
दीवार नहीं होने से होते हैं हादसे- ग्रामीण
स्थानीय लोगों का कहना है कि सोन नदी में संकरी पुलिया और मोड़ है। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। पुल पर सुरक्षा दीवार नहीं होने से वाहनों के नदी में गिरने की घटनाएं होती रहती हैं। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद यातायात प्रभारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
प्रशासन ने दिए समुचित व्यवस्था के निर्देश
जिला कलेक्टर लीना मंडावी, एसडीएम अमित बेक और एसडीओपी निकिता तिवारी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी लेकर इलाज की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
पहले भी हो चुकी है घटना
जानकारी के अनुसार इससे पहले भी वर्ष 2023 में बिलासपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने मनेन्द्रगढ़ से जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की कार का करियाम केंदा घाटी में एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए थे।
घायलों के नाम
1. राम सकल आयाम पता ताराबाहरा (पंचायत)
2. भुनेश श्रीवास्तव पता ताराबाहरा
3. सुनील साहू पता ताराबाहरा
गंभीर रूप से घायल
1. राकेश यादव, ताराबाहरा
2. शिव प्रसाद चेरवा पता ताराबाहरा (पूर्व सरपंच)
3. राम प्रसाद सूर्यवंशी पता ताराबाहरा (सरपंच)
4. धीरासाई पिता बैरागी पता ताराबाहरा (पंचायत)
5. तीरथ प्रसाद पता ताराबाहरा
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS