
Chhattisgarh Korba 3 bikers killed in road accident: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई। होली के दूसरे दिन तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से निकले थे। इसी दौरान खोडरी के पास तेज रफ्तार कार और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई।
Chhattisgarh Korba 3 bikers killed in road accident: यह हादसा शनिवार को जटगा चौकी क्षेत्र में हुआ। इस टक्कर में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं कार चालक भी घायल हो गया। प्रदेश में 3 दिन में अलग-अलग सड़क हादसों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
तीनों बचपन के दोस्त थे
Chhattisgarh Korba 3 bikers killed in road accident: पुलिस के मुताबिक तीनों बचपन के दोस्त थे और एक ही गांव बरबसपुर स्कूल बस्ती के रहने वाले थे। वहां से वे जटगा की ओर जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना
घटना के बाद राहगीरों ने 112 और जटगा पुलिस चौकी को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया। हादसे में बाइक और कार दोनों पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
Chhattisgarh Korba 3 bikers killed in road accident: जटगा चौकी प्रभारी सुरेश कुमार जोगी के अनुसार दोनों वाहनों के तेज रफ्तार में होने के कारण यह हादसा हुआ। घायल कार चालक जटगा का रहने वाला है। उसके कंधे पर चोट आई है। जहां अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
मृतकों के नाम
ननकू उर्फ अखलेश्वर (18 साल)
आदित्य धोबी (21 साल)
सूरज कंवर (21 साल)
3 दिन में 20 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान
Chhattisgarh Korba 3 bikers killed in road accident: छत्तीसगढ़ में होली, होली और फिर होली के अगले दिन इन 3 दिनों में ही 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अलग-अलग सड़क हादसों में कभी दो वाहनों की टक्कर तो कभी वाहनों के पलटने से हादसे हुए हैं।
होलिका दहन के दिन हुए 3 बड़े हादसे
Chhattisgarh Korba 3 bikers killed in road accident: महासमुंद- गुरुवार को नेशनल हाईवे 353 पर कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई। हादसे में 6 लोगों की जान चली गई। हादसे में कार चालक सहित राजस्व निरीक्षक ताहर सिंह ठाकुर और उनके परिवार के 4 लोगों की जान चली गई।
Chhattisgarh Korba 3 bikers killed in road accident: बेमेतरा- सफारी वाहन पलटने से 3 लोगों की जान चली गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। बेमेतरा डीएसपी मनोज तिर्की ने बताया कि सफारी वाहन में 11 लोग सवार थे। सभी एक ही परिवार के थे।
Chhattisgarh Korba 3 bikers killed in road accident: वे होली पर्व मनाने रायपुर से कबीरधाम अपने घर जा रहे थे। हादसा कवर्धा-बेमेतरा नेशनल हाईवे पर ग्राम सैगोना में हुआ। आशंका जताई जा रही है कि टायर फटने से हादसा हुआ है।
Chhattisgarh Korba 3 bikers killed in road accident: बलौदाबाजार- जिले के पलारी थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए हादसे में भी 3 लोगों की जान चली गई। बिनोरी मोड़ पर कार और बाइक की टक्कर से यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि बाइक सवार शराब के नशे में था। हादसे के बाद कार चालक ने खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS