
LIVE VIDEO of a horrific accident in CG: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसे में भिलाई भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी की तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल होने के कारण ऋचा कौशिक (22) वेंटिलेटर पर है। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
LIVE VIDEO of a horrific accident in CG: सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कार हवा में उछली और 5 बार पलटी। एक युवक भी कार की खिड़की से 15 फीट हवा में उछलकर जमीन पर गिरता हुआ दिख रहा है।
LIVE VIDEO of a horrific accident in CG: मिली जानकारी के अनुसार ऋचा कौशिक होली के दिन अपने दोस्तों के साथ दुर्ग के अंजोरा की ओर जा रही थी। कार में 3 युवक सवार थे। सभी की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर और उसके साथियों ने शराब भी पी रखी थी। कार के पास शराब की बोतलें मिली हैं।
जानिए कैसे हुआ भीषण हादसा ?
दरअसल, 14 मार्च को दोपहर 3 बजे सभी लोग स्कोडा कार सीजी 07 सीपी 7214 में खाना खाकर घर लौट रहे थे। कार तेज रफ्तार में चल रही थी। वे अंजोरा ढाबा के पास पहुंचे ही थे, तभी अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया। कार डिवाइडर से टकराकर हवा में उछल गई।
LIVE VIDEO of a horrific accident in CG: इस दौरान कई बार पलटी खाकर सड़क किनारे जा गिरी, जिससे कार चकनाचूर हो गई। हादसे में ऋचा कौशिक बुरी तरह घायल हो गई। उसे सीधे रायपुर रामकृष्ण केयर अस्पताल ले जाया गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे वेंटिलेटर पर रखा गया।
इलाज के दौरान ऋचा के दिमाग ने काम करना बंद कर दिया और वह कोमा में चली गई। वहीं, कार में सवार ऋचा कौशिक की 3 सहेलियों को भी दुर्ग के आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों के सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। एएसआई का बेटा भी साथ था
LIVE VIDEO of a horrific accident in CG: हादसे में क्राइम एएसआई गुप्तेश्वर यादव का बेटा मयंक यादव निवासी कोहका, आयुष यादव पिता परमेश्वर यादव (25 वर्ष) निवासी औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड और हर्ष यादव (24 वर्ष) निवासी कोहका भिलाई घायल हो गए। सभी का इलाज आरोग्य अस्पताल में चल रहा है।
हादसे पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने जताया दुख
भीषण सड़क हादसे पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दुख जताया। दुर्ग सांसद विजय बघेल, वैशाली नगर विधायक राकेश सेन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन स्वीटी कौशिक के घर पहुंचे।
LIVE VIDEO of a horrific accident in CG: इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष भोजराम सिन्हा, उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह, पार्षद विनोद सिंह, पूर्व भाजपा अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया भी घर पहुंचे और परिजनों से बेटी का हालचाल जाना।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS