
Wife and 3 daughters murdered on suspicion of affair: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पति ने अपनी पत्नी और 3 बेटियों की फावड़े से हत्या कर दी। कोर्ट के मुताबिक हत्यारे ने प्रेम-प्रसंग के शक में वारदात को अंजाम दिया। अब कोर्ट ने चारों हत्याओं के मामले में हत्यारे को 4 बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। घटना बलौदा थाना क्षेत्र के देवरी गांव की है।
Wife and 3 daughters murdered on suspicion of affair: जानकारी के मुताबिक हत्यारे का नाम देशराज कश्यप (49) है। मृतकों में पत्नी मोंगरा बाई (40) और 3 बेटियां पूजा (16), भाग्य लक्ष्मी (10) और याचना (6) शामिल हैं। हत्यारा पिछले 10 साल से मानसिक बीमारी का इलाज करा रहा था। घटना वाले दिन यानी 31 जुलाई 2023 को वह घर लौटा था।
अब जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 31 जुलाई 2023 की रात खाना खाने के बाद मां और तीनों बेटियां कमरे में सो रही थीं। हत्यारा देशराज आधी रात को उठा। उसने घर में रखे फावड़े से पत्नी और तीन बेटियों पर हमला कर दिया, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
Wife and 3 daughters murdered on suspicion of affair: 1 और 2 अगस्त को लोगों को दिनभर परिवार का कोई सदस्य नजर नहीं आया। ऐसे में उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। पड़ोसियों ने मामले की जानकारी सरपंच को दी। सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा खुलवाया।
Wife and 3 daughters murdered on suspicion of affair: घर के अंदर पत्नी मोंगरा बाई और तीन बेटियों के शव लहूलुहान हालत में पड़े थे। पूरे कमरे और घर में खून फैला हुआ था।
Wife and 3 daughters murdered on suspicion of affair: एक शव दरवाजे के पास पड़ा था। बेटी का शव जमीन पर था। पुलिस ने आरोपी को 2 अगस्त को ही बलौदा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया था।
4 बार आजीवन कारावास की सजा
Wife and 3 daughters murdered on suspicion of affair: लोक अभियोजक संदीप सिंह बनाफर के मुताबिक जांच में सामने आया कि हत्या की वजह पत्नी के चरित्र पर शक था।
Wife and 3 daughters murdered on suspicion of affair: मामला कोर्ट में चल रहा था। जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत ने चारों हत्याओं के लिए चार आजीवन कारावास और एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS