छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

MP के जंगलों में लाया जाएगा किंग कोबरा: 2 साल में सांप के काटने से 5 हजार मौतें, 231 करोड़ मुआवजा, ‘किंग’ का आहार हैं ये जहरीले सांप

King Cobra will be brought to forests of MP Bhopal: किंग कोबरा सांपों की सबसे जहरीली प्रजाति है. अब इसे मध्य प्रदेश के जंगलों में लाने की तैयारी चल रही है. इसकी वजह यह है कि किंग कोबरा दूसरे जहरीले सांपों को खा जाता है. दरअसल, एमपी में हर साल करीब 3 हजार लोगों की सांप के काटने से मौत हो जाती है. सरकार एक साल में पीड़ितों को औसतन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुआवजा बांटती है.

द रॉयल सोसाइटी ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन एंड हाइजीन जनरल की 6 अगस्त 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 से 2022 के बीच यानी दो सालों में मध्य प्रदेश सरकार ने सांप के काटने पर 231 करोड़ रुपये का मुआवजा बांटा था. इन दो सालों में 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई.

किंग कोबरा के आने से पर्यावरण संतुलन बनेगा

ऐसे में सरकार का मानना ​​है कि किंग कोबरा के आने से पर्यावरण संतुलन बनेगा और सर्पदंश की घटनाओं में कमी आएगी. पिछले दिनों डीडीएसएस सर्विस मीट में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वन अधिकारियों से किंग कोबरा को एमपी लाने की दिशा में अध्ययन करने को कहा था.

Hindenburg Research Company बंद: Adani समेत कई कंपनियों के खिलाफ पेश कर चुके रिपोर्ट, जानिए क्या बोले Nathan Anderson ?

किंग कोबरा को एमपी लाने के लिए प्रयास शुरू

इससे पहले उन्होंने राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक में यह बात कही थी. वन अमले ने किंग कोबरा को एमपी लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। अधिकारियों और विशेषज्ञों से बात की। समझा कि किंग कोबरा को लाने के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जा रही है, साथ ही विशेषज्ञों से जाना कि किंग कोबरा के आने से सर्पदंश की घटनाओं में कमी आएगी या नहीं।

MP में कुएं में दबे 3 मजदूरों की मौत: 24 घंटे से ज्यादा समय से नीचे दबे, शव नहीं निकाले जा सके, रेस्क्यू जारी

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button