छत्तीसगढ़देश - विदेशनई दिल्लीस्लाइडर

यूपी विधानसभा चुनाव नतीजे 2022: उत्तर प्रदेश में फिर से प्रचंड बहुमत से BJP सरकार, जानिए क्या हुआ बड़े दिग्गजों का ?

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश का जनादेश आ गया है. शुरुआती रुझान में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. अभी तक बीजेपी 269 से अधिक सीटों पर आगे है, जबकि सपा 119 सीट से आगे नहीं बढ़ पा रही है.

 बन गया फैशन: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
अखिलेश यादव के EVM वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को विकास और गुड गवर्नेंस के मुद्दों पर आशीर्वाद दिया है… यह एक फैशन बन गया है कि जब कोई विपक्षी दल हारता है तो वह भाजपा की जीत को पचा नहीं पाते हैं और तरह-तरह के आरोप लगाते हैं.

यूपी में राम राज्य की शुरुआत
गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने सोच लिया कि राम राज्य लाना है और राम राज्य की शुरूआत हो गई है. एक नया उत्तर प्रदेश, एक नया भारत उस दिशा में प्रदेश की जनता ने भविष्य चुना है.

आजम खान आगे और स्वामी प्रसाद पीछे
रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के आजम खान आगे चल रहे हैं. वहीं, फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं.

डालें एक नजर
जहूराबाद सीट से ओपी राजभर आगे
जहूराबाद सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओपी राजभर आगे चल रहे हैं.

लखनऊ बीजेपी कार्यालय में मनाई जा रही होली
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पार्टी कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ता होली खेल रहे हैं. इस मौके पर सभी कार्यकर्ता ‘यूपी में का बा? यूपी में बाबा’ के नारे लगा लगा रहे हैं.

बीएसपी कार्यकर्ता को पड़ा हार्ट अटैक
गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट की मतगणना केंद्र पर बसपा के कार्यकर्ता को हार्टअटैक पड़ा है. कार्यकर्ता का नाम अंकित यादव है.

UP Election Result 2022: बीजेपी 270 सीटों पर आगे
पोस्टल बैलेट की गिनती के मुताबिक बीजेपी यूपी में 270 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, 123 सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. बीएसपी 4 सीट पर आगे चल रही है. वहीं, 1 सीटों पर कांग्रेस और 5 पर अन्य आगे है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू भी पीछे
सहारनपुर देहात से सपा के आशु मलिक आगे, पूरनपुर से भाजपा प्रत्याशी बाबूराम पासवान आगे, बांगरमऊ से बीजेपी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार आगे, छपरौली से आरएलडी प्रत्याशी अजय कुमार आगे, मेरठ कैंट से भाजपा के अमित अग्रवाल आगे, तमकुही राज से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू पीछे.

UP Election Result 2022: बीजेपी 268 सीटों पर आगे
पोस्टल बैलेट की गिनती के मुताबिक बीजेपी यूपी में 268 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, 123 सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. बीएसपी 5 सीट पर आगे चल रही है. वहीं, 2 सीटों पर कांग्रेस और 5 पर अन्य आगे है.

UP Election Result 2022: सपा मुख्यालय पहुंचे अखिलेश यादव
चुनाव नतीजों के बीच समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं. उधर बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर जय श्री राम और योगी-मोदी के नारे लग रहे हैं. साथ ही में डमरु और शंख बजने लगा है.

UP Election Result 2022: नई हवा है. सपा सफ़ा है. बेवजह अखिलेश ख़फ़ा हैं- केशव मौर्या
चुनाव नतीजों के बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट कर लिखा है- नई हवा है. सपा सफ़ा है. बेवजह अखिलेश ख़फ़ा हैं!. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था- सपा गठबंधन के तथाकथित दिग्गज नेताओं को भी जनता ठुकरा रही है,भाजपा को बदनाम करने के लिए सपा के अखिलेश यादव जी ने झूठ बोलने की आटोमैटिक मशीन के रूप में काम किया था.

UP Election Result 2022: बीजेपी 254 सीटों पर आगे
पोस्टल बैलेट की गिनती के मुताबिक बीजेपी यूपी में 254 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, 126 सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. बीएसपी 7 सीट पर आगे चल रही है. वहीं, 2 सीटों पर कांग्रेस और 14 पर अन्य आगे है.

UP Election Result 2022: जसवंतनगर सीट से शिवपाल पीछे
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की टिकट पर शिवपाल सिंह यादव पीछे चल रहे हैं.

Show More
Back to top button