Political Leadersछत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

पूर्व मंत्री के बंगले पर 15 घंटे चली ED की छापेमारी: कवासी लखमा ने कहा- मैं अनपढ़, अफसर जहां बोले वहां साइन किया, मैंने सदन में घोटाला उजागर किया, इसलिए छापा पड़ा

Chhattisgarh Congress former minister Kawasi Lakhma ED raid update: छत्तीसगढ़ के चर्चित 2000 करोड़ के शराब घोटाला मामले में ईडी ने शनिवार को 5 जगहों पर 15 घंटे तक छापेमारी की. इसमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, बेटे हरीश लखमा और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई. ईडी ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं कवासी और उनके बेटे समेत कुछ लोगों को समन जारी किया गया है.

छापेमारी के दूसरे दिन कवासी लखमा ने कहा कि उन्हें और उनके बेटे को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ईडी की छापेमारी राजनीति से प्रेरित है. मैंने विधानसभा में बड़ा घोटाला उजागर किया था, इसलिए छापेमारी की गई है. चुनाव को देखते हुए बीजेपी बदनामी की राजनीति कर रही है. मेरे घर से एक भी कागज नहीं मिला है.

एपी त्रिपाठी जैसे अफसरों ने मुझे अंधेरे में रखा

लखमा ने कहा कि मैं अनपढ़ हूं। अफसरों ने कुछ गलत किया है। एपी त्रिपाठी जैसे अफसरों ने मुझे अंधेरे में रखा। अफसर जो भी लाते थे, मैं उस पर दस्तखत कर देता था। अफसर कागज पढ़ते और लिखते थे।

उन्होंने कहा कि मुझे इस घोटाले की कोई जानकारी नहीं है। मुझसे संपत्ति की जानकारी मांगी गई है। मैंने समय मांगा है, मैं पूरी जानकारी दूंगा। ईडी के अफसर मेरे बेटे और मोबाइल को अपने साथ ले गए हैं। उन्होंने घोटाले के बारे में मुझसे पूछताछ भी की।

पूर्व आबकारी मंत्री कवासी और बेटे के घर ED का छापा: सुबह से ही चल रही कार्रवाई, शराब घोटाला केस से जुड़ा है मामला

अब विस्तार से जानिए कहां-कहां छापेमारी की गई?

दरअसल, 28 दिसंबर को ईडी की टीम ने पूर्व मंत्री कवासी के धरमपुरा स्थित विधायक बंगले और सुकमा स्थित उनके दो घरों पर छापेमारी की थी। एक घर में उनके बेटे जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी अपने परिवार के साथ रहते हैं। दूसरे घर में उनके परिवार के लोग भी रहते हैं।

बताया जा रहा है कि ईडी ने नकदी, दस्तावेज, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए हैं। साथ ही लखमा के करीबियों के घरों से भी कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

कवासी के करीबी सुशील ओझा के घर पर भी छापा

सुकमा में ही ईडी ने नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू और ठेकेदार अभिषेक सिंह भदौरिया के ठिकानों पर छापा मारा। दोनों कवासी के करीबी सहयोगी हैं। वहीं, रायपुर में चौबे कॉलोनी में कवासी के करीबी सहयोगी सुशील ओझा के घर भी ईडी पहुंची, लेकिन ओझा घर पर नहीं थे।

कांग्रेस नेता रामभुवन कुशवाहा के घर पर छापा

ईडी की टीम ने धमतरी में कांग्रेस नेता रामभुवन कुशवाहा के घर पर छापा मारा। टीम सुबह पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी सहयोगी कुशवाहा के घर पहुंची। बंद कमरे में कई घंटों तक जांच की गई। इस दौरान टीम ने रामभुवन कुशवाहा के घर से दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हार्ड डिस्क सिस्टम जब्त किया है। कई अहम दस्तावेज लेकर टीम वापस लौटी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button