छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

शिक्षक की पत्नी और बेटी ने किया सुसाइड: स्कूल में झगड़ा हुआ, रात में फांसी लगा ली, तलाक का चल रहा था केस

Chhattisgarh Surguja teacher wife and daughter committed suicide: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के कुन्नी गांव में एक स्कूल के पास मां-बेटी की लाश लटकी हुई मिली। पति उसी स्कूल में शिक्षक है, जहां लाशें मिलीं। दोनों के बीच पारिवारिक विवाद था। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी का है।

जानकारी के अनुसार मृतका का नाम मीना गुप्ता (35) और बेटी आस्था गुप्ता (6) है। मीना गुप्ता के पति संजय गुप्ता हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ हैं। मां-बेटी करीब तीन साल से संजय गुप्ता से अलग रह रही थीं।

स्कूल पहुंचकर हुआ विवाद, रात में लगा ली फांसी

स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि मीना गुप्ता गुरुवार को अपने पति संजय गुप्ता के स्कूल पहुंची थीं। ससुराल गांव झिनकी, बगीचा से सामान लाने को लेकर मीना गुप्ता की कहासुनी हुई। शिक्षकों के समझाने पर मीना गुप्ता वापस चली गईं। कहासुनी के बाद देर रात उन्होंने बेटी के साथ फांसी लगा ली।

तलाक और दहेज प्रताड़ना का मामला लंबित है

शिक्षक संजय गुप्ता की शादी 2017 में लखनपुर के गुमगा निवासी मीना गुप्ता से हुई थी। 2018 में उनकी बेटी आस्था गुप्ता का जन्म हुआ। दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर संजय गुप्ता ने 3 साल पहले फैमिली कोर्ट में पत्नी से तलाक के लिए अर्जी दी थी।

पति से मारपीट का आरोप

इसके बाद मीना गुप्ता ने संजय गुप्ता और उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया। तलाक और दहेज प्रताड़ना दोनों मामले कोर्ट में लंबित हैं। मीना गुप्ता पर पति से पैसे मांगने, शॉपिंग के लिए दबाव बनाने और मारपीट करने का आरोप है।

कोर्ट के आदेश पर संजय गुप्ता 7 हजार रुपए मासिक गुजारा भत्ता दे रहे थे। संजय गुप्ता ने दोनों के लिए कुन्नी में एक मकान भी बनवाया था, जिसमें मां-बेटी दोनों रह रही थीं। शिक्षक संजय गुप्ता बेटी की स्कूल और वैन की फीस भी भर रहे थे।

शिक्षक ने बेटी के नाम सुकन्या योजना के तहत खाता भी खुलवाया था। संजय गुप्ता अंबिकापुर में रहकर कुन्नी स्कूल आते-जाते थे।

पुलिस जांच में जुटी

लखनपुर थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम बुलाई गई है। महिला ने कोई सुसाइड नोट छोड़ा है या नहीं, यह जांच के बाद पता चलेगा।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button