वकील को 6 घंटे बंधक बनाकर 16 लाख ऐंठे: पार्सल में MD ड्रग होने का झांसा देकर डिजिटल गिरफ्तार, आप भी रहें सावधान
Madhya Pradesh Gwalior lawyer digital arrested for 16 lakh fraud: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में साइबर अपराधियों ने एक वकील को डिजिटल तरीके से गिरफ्तार कर 16 लाख रुपए लूट लिए। बदमाशों ने उनके पार्सल में एमडी ड्रग होने और 2 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का झांसा देकर उन्हें 6 घंटे तक बंधक बनाए रखा। घटना 8 अक्टूबर की है। बदमाशों ने उनसे नया बैंक खाता खोलकर 16 लाख रुपए जमा करने को कहा।
यह सब करने के बाद उन्होंने अपने एक परिचित से इस बात का जिक्र किया तो उसने कहा कि ऐसा कुछ नहीं होता। हालांकि तब तक बदमाश खाते से रुपए निकाल चुके थे। उन्होंने इसकी शिकायत गुरुवार 21 नवंबर को क्राइम ब्रांच थाने पहुंचकर की।
पहले कूरियर सर्विस का कर्मचारी बनकर की बात
पीड़ित वकील ने अपनी पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया कि 8 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे उनके मोबाइल नंबर पर 9520352162 से कॉल आई। बात करने वाले शख्स ने खुद को भेल कूरियर सर्विस कंपनी का कर्मचारी राहुल शर्मा बताया।
उन्होंने बताया कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके बीजिंग के लिए पार्सल बुक किया गया है। कस्टम ने इसे जब्त कर लिया है। इसमें 400 ग्राम एमडी ड्रग, 12 डेबिट कार्ड और अन्य अवैध सामान हैं।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS