Chhattisgarh Raipur woman digital arrest fraud: रायपुर में एक महिला को डिजिटली गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर महिला से 58 लाख रुपए ऐंठ लिए। आरोपियों ने पैसे अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। जालसाजों ने महिला को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी।
जानकारी के मुताबिक 3 नवंबर की दोपहर को उसके पास एक कॉल आया। महिला 24 घंटे तक साइबर जालसाजों की गिरफ्त में रही। इसके बाद 4 दिन में मैसेज के जरिए पैसे ट्रांसफर हो गए। महिला ने पंडरी पुलिस से शिकायत की है।
आधार नंबर का गलत इस्तेमाल करने का झांसा दिया
मोवा निवासी एम.वी. लक्ष्मी ने बताया कि उनके पति ट्रेजरी विभाग में पदस्थ थे। उनका निधन हो चुका है, वे घर पर अकेली रहती हैं। उनकी दो बेटियों की शादी हो चुकी है। जब कॉल आया तो दूसरी तरफ से व्यक्ति ने खुद को टेलीकॉम विभाग का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि उनके आधार नंबर का गलत इस्तेमाल किया गया है। मोहम्मद इस्लाम नवाब नाम के व्यक्ति ने 311 बैंक खाते खोले हैं। इसके लिए आपको मुंबई आना होगा।
मुंबई क्राइम ब्रांच का फर्जी अधिकारी बनकर वीडियो कॉल
इसके बाद फोन पर मौजूद युवक ने कहा कि वह कॉल को मुंबई क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर कर रहा है। महिला के मुताबिक, कुछ देर बाद वीडियो कॉल पर विक्रम सिंह नाम का युवक आया। उसने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। महिला से कहा गया कि उसे 24 घंटे कॉल से जुड़े रहना होगा, जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती।
विक्रम ने महिला से कई निजी सवाल पूछे। जिसमें महिला कौन सा बैंक अकाउंट इस्तेमाल करती है, घर में कौन-कौन है, क्या करते हैं, सारी जानकारी पूछी।
मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बताकर भेजा पत्र
साइबर फ्रॉड ने महिला को एक पत्र भेजा जिसमें कहा गया कि यह मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला है। जिसमें रिजर्व बैंक और वित्त विभाग का लेटर हेड था। इसमें लिखा था कि जांच पूरी होने तक आप देश छोड़कर नहीं जा सकतीं, इसके अलावा आप इस मामले को किसी से शेयर भी नहीं कर सकतीं। महिला फ्रॉड के झांसे में आ गई और उसने किसी को कुछ नहीं बताया।
फ्रॉड ने 58 लाख रुपए ऐंठ लिए
इसके बाद फ्रॉड ने महिला को एक अकाउंट नंबर दिया और उसमें 31 लाख रुपए ट्रांसफर करने को कहा. अगले दिन महिला बैंक गई और RTGS के जरिए 31 लाख रुपए भेज दिए. इसी तरह फ्रॉड ने 20 लाख रुपए भी मांगे.
महिला ने आगे 4 लाख 50 हजार रुपए भेजे. महिला ने 4 दिन में 58 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिया. पैसे लेने के बाद फ्रॉड ने महिला से कहा कि वह यह बात अपनी बेटी को बताए. इसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत की गई और एफआईआर दर्ज कराई गई.
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS