जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

CRPF जवान ने बच्चे को मार डाला: शेयर मार्केट के कर्ज में डूबा, किडनैप कर मांगी फिरौती, जानिए कितने लाख कर रहा था डिमांड ?

CRPF Jawan Killed Child For Ransom In Ankleshwar Of Gujarat: गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर शहर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक कांस्टेबल ने अपने पड़ोसी के 8 वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी। कांस्टेबल शैलेंद्र राजपूत शेयर बाजार में घाटे के कारण भारी कर्ज में डूबा हुआ था।

कर्ज चुकाने के लिए उसने बच्चे का अपहरण कर उसे एक ट्रंक में बंद कर दिया। जिससे बच्चे का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद भी सीआरपीएफ कांस्टेबल उसके पिता को 5 लाख रुपये की फिरौती के लिए फोन करता रहा।

पुलिस ने फोन की लोकेशन ट्रेस कर आरोपी कांस्टेबल शैलेंद्र को पकड़ लिया और उसके घर से ट्रंक में रखे बच्चे के शव को बरामद कर लिया।

कांस्टेबल ग्वालियर में तैनात था

पुलिस ने बताया कि शैलेंद्र राजपूत मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तैनात था। वह शेयर बाजार में निवेश करता था, जहां उसे घाटा हुआ, फिर भी वह कर्ज लेकर शेयर बाजार में पैसा लगाता रहा। जब लेनदारों ने उस पर पैसे चुकाने का दबाव बनाया तो वह परेशान हो गया।

आखिरकार कर्ज उतारने के लिए उसने बच्चे का अपहरण कर फिरौती मांगने की योजना बनाई। गुरुवार दोपहर अंकलेश्वर के दढाल गांव के समाज के लोग छठ पूजा मना रहे थे। पड़ोस में रहने वाला शुभ साइकिल चला रहा था।

इस दौरान शैलेंद्र ने उसका अपहरण कर लिया और अपने घर ले जाकर उसके मुंह पर सेलो टेप लगाकर उसे लोहे के बक्से में बंद कर दिया। जिससे दम घुटने से शुभ की मौत हो गई।

इसके बाद आरोपी ने चोरी किए गए मोबाइल फोन से बच्चे के पिता को वॉट्सऐप मैसेज भेजा और कहा कि आपका बेटा हमारे पास है। अगर आप पुलिस को सूचना देंगे तो बेटा जिंदा नहीं मिलेगा, हम उसके टुकड़े-टुकड़े कर देंगे और बेटे को छोड़ने के बदले में 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी।

बच्चे का शव बक्से में मिला

पिता द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस किया तो लोकेशन पड़ोस में मिली। पुलिस ने तुरंत आरोपी के घर की तलाशी ली और लोहे के बक्से से शुभ का शव बरामद हुआ। बच्चे के हाथ-पैर बंधे हुए थे और चेहरे पर टेप चिपका हुआ था।

आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि शुभ की मौत की जानकारी होने के बावजूद उसने फिरौती के लिए उसके पिता को मैसेज भेजे थे। कांस्टेबल की योजना शव को घर के पीछे खेत में फेंकने या छत पर छोड़ने की थी। आरोपी रात होने का इंतजार कर रहा था, लेकिन पुलिस उससे पहले ही उसके पास पहुंच गई।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button