छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

खुद को ब्रह्मा-विष्णु-महेश का बताया अवतार तो लोगों ने पीटा: नशे में बेटे ने मां से की मारपीट, बीच सड़क पर हंगामा करने पर हुई खातिरदारी

Chhattisgarh Jagdalpur youth beaten up video: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शराब के नशे में धुत बेटे ने अपनी मां को बुरी तरह पीटा। इसके बाद वह सड़क पर खड़ा होकर हंगामा करने लगा। नशे में धुत युवक कहता रहा कि मैं ब्रह्मा-विष्णु-महेश का अवतार हूं। जिस पर लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। मां की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक दशरथ राठौर (21) दंतेश्वरी वार्ड का रहने वाला है। युवक की मां ने पुलिस को बताया कि 31 अक्टूबर को उसने शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब उसने पैसे देने से मना किया तो उसने मारपीट की, फिर घर का टीवी तोड़ दिया। बैग लेकर कहीं चला गया।

इसके बाद 8 नवंबर को वह घर लौटा। उसने फिर मां से शराब के लिए पैसे मांगे। इस बार उसके हाथ में धारदार हथियार था। पैसे नहीं देने पर उसने फिर से मारपीट की। महिला का कहना है कि वह किसी तरह घर से निकलकर थाने पहुंची।

अनूपपुर पुलिस पर लगा बदनुमा दाग ! पिटाई और झूठे केस पर हाईकोर्ट के कड़े तेवर, TI समेत 6 पुलिसवालों पर FIR और 900KM दूर ट्रांसफर करने के आदेश

सड़क पर मचाया उत्पात

पुलिस के घर पहुंचने से पहले ही युवक सड़क पर आ गया और उत्पात मचाने लगा। अजीबोगरीब हरकतें करने लगा। खुद को ब्रह्मा-विष्णु-महेश का अवतार बताते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगा। युवक की इस हरकत के बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। युवक की इस हरकत का वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

इस मामले में थाना प्रभारी लीलाधर रौठाड़ ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से धारदार हथियार बरामद हुआ है। उसे जेल भेज दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button