
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जुआरी बारात लेकर पहुंचे थे। पढ़ने में यह अजीब जरूर है, लेकिन सच है। घर से शादी में जाने की बात कहकर निकले और महफिल जमा ली। पुलिस को निर्माणाधीन मकान में बारात की सूचना मिली तो वह भी पहुंच गई। छापा पड़ते ही सब भागने लगे। इस दौरान 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 23 हजार रुपए से ज्यादा बरामद किया गया है। जुए की महफिल ट्रांसपोर्टर ने जमा रखी थी। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।

TI मनोज नायक ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि हाईकोर्ट के पीछे निर्माणाधीन कॉलोनी इंदु इंमेजिका में कुछ लोग एकत्रित हैं। वहां बारात आई है, लेकिन जुआ खेल रहे हैं। खबर मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस पहुंची, तब तीन युवक मिले, जो ताश की पत्ती से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। पकड़े गए जुआरी में सरगांव के ट्रांसपोर्टर राजू खान, तेलसरा के रवि सिंह ठाकुर और रहंगी के सुखदेव शामिल हैं। उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

शादी में जाने के बहाने निकले थे युवक
पुलिस को पता चला है कि जुआरी युवक शादी समारोह में जाने के बहाने निर्माणाधीन कॉलोनी में पहुंचे थे। वहां बारातियों की भी भीड़ होने की सूचना मिली थी। लेकिन, पुलिस पहुंची, तब वहां जुए की महफिल सजी थी। बताया जा रहा है कि जुआरियों को पुलिस के आने की भनक लग गई थी। यही वजह है कि पुलिस ने दबिश दी, तब तीन जुआरी मिले। अधिकांश जुआरी वहां से भाग गए थे।

पुलिस की सख्ती, फिर भी नहीं थम रहा जुआ
SP पारुल माथुर ने थानेदारों को जुआ-सट्टा पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं। इसके बाद भी जुआ और सट्टे का अवैध कारोबार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में जुआ और सट्टे का कारोबार लगातार चल रहा है। हालांकि, अंकुश लगाने के लिए पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001