जुर्मदेश - विदेशस्लाइडर

60 की उम्र में 30 का दिखने की चाहत: बंटी-बबली ने की ऐसी ठगी, जवानी के नाम पर 500 लोगों से करोड़ों का फ्रॉड

UP Bunty-Babli cheated in the name of youth: उत्तर प्रदेश के कानपुर में राजीव दुबे और रश्मि नाम के एक जोड़े ने लोगों को जवान बनाने का झांसा देकर इस तरह से अपने जाल में फंसाया कि कोई सोच भी नहीं सकता कि क्या हकीकत में ऐसा संभव है या नहीं? ये लोग झांसे में आ गए और मोटी रकम गंवा दी.

ये कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि हकीकत है. कौन जवान नहीं दिखना चाहता? जब एक 60 साल के व्यक्ति को फिर से 25-30 का दिखने के लिए मजबूर किया जाए तो उसके दिल में दबी हसरतें कैसे नहीं जाग सकतीं? कानपुर के बंटी और बबली लोगों की इसी भावना से खेलने में कामयाब रहे. हमने फिल्मों में टाइम मशीन या बूढ़े लोगों को जवान बनाने वाली मशीनों के बारे में तो कई बार सुना है, लेकिन किसी ने इस बारे में इतना नहीं सोचा कि क्या वाकई बूढ़े लोगों को जवान बनाना संभव है.

दरअसल, कानपुर में ‘रिवाइवल वर्ल्ड’ नाम से थेरेपी सेंटर चलाने वाले बंटी और बबली ने शहर में बढ़ते प्रदूषण का इस हद तक फायदा उठाया कि लोगों को अंदाजा ही नहीं हुआ कि क्या वाकई ऐसा संभव है. दंपत्ति ने बताया कि खराब और प्रदूषित हवा के कारण लोग जल्दी बूढ़े हो रहे हैं। इजराइल से मंगाई गई मशीन से ऑक्सीजन थेरेपी देकर वे कुछ महीनों में उन्हें जवान बना देंगे।

गांव की भोली जनता झांसे में कैसे आ रही? 30 गांवों के लोगों से 10 करोड़ की ठगी, ऐप पर कराया निवेश, फिर पैसे निकाल नहीं सके यूजर्स, पढ़िए पूरी कहानी

जानिए कैसे फंसाया लोगों को

कानपुर निवासी प्रिंस गुप्ता ने बताया, रिवाइवल कंपनी के मालिक राजीव दुबे ने मुझे बताया कि उनके पास इजराइल की एक मशीन है, जिससे व्यक्ति की जिंदगी 20 साल पीछे हो जाएगी। खराब अंगों की मरम्मत हो जाएगी। जिस तरह से उन्होंने इसके बारे में बताया, उससे लगा कि यह बात बिल्कुल सच है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेत्री से 25 लाख ठगी: बेटे को रेलवे में नौकरी दिलाने का दिया था झांसा, बड़े अफसरों से बताई थी जान पहचान

राजीव ने बताया कि यह मशीन इजराइल और अमेरिका के वैज्ञानिकों ने बनाई है। ऑनलाइन इस तरह का डेटा उपलब्ध होने की वजह से हमने इस पर विश्वास कर लिया और 1 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश कर दिया। ठगे गए 35 करोड़ बताया जा रहा है कि दंपत्ति ने कई लोगों को जवान बनाने का लालच देकर ठगा। जिसमें नेता, अफसर से लेकर आम लोग तक उनके जाल में फंस गए। दंपत्ति लोगों के करीब 35 करोड़ लेकर फरार हो गए। अब ठगी के शिकार लोग पुलिस से मदद और न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button