नई दिल्लीरोजगारस्लाइडर

अनूपपुर का लखपति किसान: 1 एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती कर ये किसान कर रहा लाखों की की कमाई, आप भी अपनाइये ये गजब का तरीका

अनूपपुर। आज के इस दौर में जहां एक तरफ किसानों की बदहाली की चर्चा होती है, वहीं दूसरी तरफ कई ऐसे किसान भी हैं, जो कृषि के क्षेत्र में आए दिन कई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं. आज हम आपको मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के एक किसान सुरेश की बारे में बताने जा रहे हैं, जो प्रशिक्षण प्राप्त कर आज लाखों की कमाई कर रहे हैं. महज 1 एकड़ भूमि पर स्ट्रॉबेरी की खेती कर अपना और अपने परिवार की जिंदगी रौशन कर रहे हैं.

अनूपपुर-डिंडौरी के गांजा तस्कर गिरफ्तार: 4 तस्करों से 20 लाख रुपये का गांजा जब्त, कोतमा, करंजिया और गाड़ासरई समेत यहां खपाने की थी प्लानिंग

दरअसल, अनूपपुर पारम्परिक खेती-किसानी से हटकर विकासखंड कोतमा के ग्राम ठोड़हा निवासी कृषक सुरेश तिवारी ने अपने 1.400 हेक्टेयर धारित रकबा में किसान कल्याण और कृषि विभाग अंतर्गत आत्मा परियोजना के नवाचार कार्यक्रम के तहत माता गुजरी कॉलेज साहिबगढ़ पंजाब में स्ट्रॉबेरी की खेती से संबंधित तकनीक का 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया.

अनूपपुर में रिश्वतखोरी का खेल: 1 लाख में हुई थी डील, लोकायुक्त की टीम ने 50 हजार कैश के साथ रंगे हाथों पकड़ा, नप सकते हैं कई नौकरशाह !

प्रशिक्षण के बाद किसान ने कृषि विभाग के सहयोग से नवाचार के तहत स्ट्रॉबेरी के 500 पौधों से खेती की शुरुआत की, जिससे उन्हें सफलता प्राप्त हुई. उन्होंने स्ट्रॉबेरी की खेती से 50 हजार रुपये की कमाई की. कृषक सुरेश तिवारी का हौसला बढ़ा तो उन्होंने स्ट्रॉबेरी की खेती को और विस्तार देने के लिए 4 हजार स्ट्रॉबेरी के पौधों की खेती की, जिससे उन्हें 1.50 लाख की आय प्राप्त हुई.

अनूपपुर BREAKING NEWS: जि.पं. CEO हर्षल पंचोली इन सचिवों को करेंगे निलंबित, रोजगार सहायक को भी शो-कॉज नोटिस, कई लापरवाह सचिवों का खाका तैयार, जल्द गिरेगी गाज

उन्होंने अपनी कृषि भूमि पर परंपरागत खेती से हटकर नए-नए प्रयोग प्रारम्भ किए हैं. उन्होंने सब्जियों की खेती के साथ लगभग एक एकड़ में आम के पौधों का रोपण किया है, जिससे उन्हें अतिरिक्त आर्थिक लाभ प्राप्त होगा.

अनूपपुर में न मंत्री का खौफ न प्रशासन का डर: PMGSY सड़क निर्माण में करोड़ों का झोल-झाल, बेखौफ दौड़ रही करप्शन की गाड़ी, डस्ट से लीपापोती, क्या मलाई छान रहे जिम्मेदार ?

किसान सुरेश आत्मनिर्भर और आर्थिक स्वावलम्बी बनने की दिशा में निरन्तर नई-नई तकनीक अपनाकर कृषि कार्य के तहत खरीफ में धान की उन्नत खेती सब्जियों के पैदावार भी ले रहे हैं. कृषक सुरेश तिवारी को कृषि क्षेत्र में उपलब्धि के लिए विकासखंड स्तरीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है.

Show More
Back to top button