Bilaspur Railway Station Spiderman Reels YouTuber: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर रील बनाने के लिए एक युवक स्पाइडरमैन की ड्रेस में पहुंचा था। वह प्लेटफॉर्म की रेलिंग पर बैठकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा था, तभी आरपीएफ की टीम वहां पहुंच गई। उसे पकड़कर ले जाया गया। हालांकि पूछताछ के बाद उसे समझाइश देकर छोड़ दिया गया।
बताया गया कि युवक यूट्यूबर है और अपनी सोशल मीडिया आईडी की टीआरपी बढ़ाने के लिए स्पाइडरमैन की ड्रेस में वीडियो बनाने पहुंचा था। बताया जा रहा है कि युवक मध्यनगरी चौक के पास रहता है।
युवक को आरपीएफ ने पकड़ लिया
दरअसल, गुरुवार को जब युवक रेलवे स्टेशन पर स्पाइडरमैन की ड्रेस में रेलिंग पर बैठा था, तो बच्चे भी उसे देखकर खुशी से चिल्ला रहे थे। इतना ही नहीं बड़े भी उसे हैरानी से देखते रहे और आगे बढ़ गए। यह क्रम काफी देर तक चलता रहा। बताया जा रहा है कि वह रील बनाने के लिए प्लेटफॉर्म के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। उससे पहले ही आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया।
प्लेटफार्म पर रील बनाना प्रतिबंधित
आरपीएफ के अनुसार युवक का यूट्यूब पर चैनल है। इसकी टीआरपी बढ़ाने के लिए वह ऐसी जगह पहुंच गया जो प्रतिबंधित क्षेत्र है। स्टेशन हो या ट्रेन, यहां रेल प्रशासन ने रील बनाने पर प्रतिबंध लगा रखा है। यही वजह है कि सूचना मिलने पर आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ की तो वह पहले चुपचाप अपनी गलती मानने लगा।
अपनी गलती के लिए माफी मांगी
इस दौरान उसके चेहरे से नकाब हट गया। वह बिलासपुर के मध्यनगरी चौक के पास रहता है। युवक ने बताया कि वह रील बनाने आया था। उसने अपनी गलती के लिए माफी मांगी, जिस पर उसे समझाइश देकर छोड़ दिया गया।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS