Chhattisgarh Vande Bharat Express Durg-Visakhapatnam train PM MODI: छत्तीसगढ़ को आज दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिल गई है। दुर्ग-विशाखापत्तनम ट्रेन सोमवार को रायपुर से शुरू हुई। पीएम नरेंद्र मोदी ने शाम 4.15 बजे वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। यह ट्रेन दोपहर 12.20 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी।
Chhattisgarh Vande Bharat Express Durg-Visakhapatnam train PM MODI: इसकी पहली यात्रा दुर्ग की महिला ट्रेन अधीक्षक अंजू लकड़ा की देखरेख में हो रही है। राज्यपाल रमेन डेका ने रायपुर में इसे हरी झंडी दिखाई।
Chhattisgarh Vande Bharat Express Durg-Visakhapatnam train PM MODI: इस दौरान डिप्टी सीएम, सांसद समेत कई विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। ट्रेन को काली नजर से बचाने के लिए नींबू मिर्ची लटकाया गया है।
वंदे भारत ट्रेन का किराया
दुर्ग से विशाखापत्तनम तक एग्जीक्यूटिव किराया 2410 रुपए, चेयर कार का 1205 रुपए तय किया गया है। वहीं रायपुर से एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2300 रुपए और चेयर कार का 1150 रुपए है।
Chhattisgarh Vande Bharat Express: छत्तीसगढ़ में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कब आएगी
Chhattisgarh Vande Bharat Express Durg-Visakhapatnam train PM MODI: दुर्ग से विशाखापत्तनम जाने में सामान्य ट्रेन से करीब 16 घंटे लगते हैं। जनरल का किराया 170 रुपए, स्लीपर का 320 रुपए, 3एसी का 812 रुपए और 2एसी का 1169 रुपए है।
अंजू बनेंगी रायपुर संभाग की पहली महिला अधीक्षक
Chhattisgarh Vande Bharat Express Durg-Visakhapatnam train PM MODI: अंजू लकड़ा अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी रही हैं। वे 9 बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उद्घाटन यात्रा का कार्यभार संभालते ही वे रायपुर संभाग की पहली महिला ट्रेन अधीक्षक बन जाएंगी।
Chhattisgarh Vande Bharat Express Durg-Visakhapatnam train PM MODI: उनकी टीम में तीन और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जे वेणु सिंह और प्रिंसी जे चेरियन (बास्केटबॉल) शिप्रा घोष (एथलेटिक्स) भी शामिल हैं। टीम में शामिल सुनीता सिंह स्काउट एंड गाइड में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
Chhattisgarh Vande Bharat Express Durg-Visakhapatnam train PM MODI: वेणु सिंह समाज सेवा के कार्यों में आगे रहती हैं। टीम में राज कुमार प्रसाद, गोविंद राव दसारी और मनोज कुमार मेहता भी शामिल हैं।
Chhattisgarh Vande Bharat Express Durg-Visakhapatnam train PM MODI: पहली बार रायपुर से ट्रेन को वरिष्ठ लोको पायलट केएल रावते और उनके सहयोगी लोको पायलट एसके वर्मा लेकर जाएंगे। शंकर कुमार संभागीय ट्रेन प्रबंधक यानी गार्ड होंगे।
जानें वंदे भारत ट्रेन की खासियत और सुविधा
Chhattisgarh Vande Bharat Express Durg-Visakhapatnam train PM MODI: वंदे भारत ट्रेन भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है। यह ट्रेन महज 52 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
Chhattisgarh Vande Bharat Express Durg-Visakhapatnam train PM MODI: फिलहाल रेलवे इसे 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला रहा है, जिसे बढ़ाकर 200 किलोमीटर प्रति घंटे करने की योजना है।
वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में कुछ और खास बातें
- वंदे भारत एक्सप्रेस में 16 पैसेंजर बोगियां हैं। इसमें 1,128 लोगों के बैठने की क्षमता है।
- वंदे भारत एक्सप्रेस की बाहरी संरचना बुलेट ट्रेन जैसी है।
- इसके हर छोर पर एक ड्राइवर कोच है।
- वंदे भारत एक्सप्रेस को पहले ट्रेन 18 के नाम से जाना जाता था।
- साल 2018 में ट्रायल के बाद इसका नाम बदलकर वंदे भारत कर दिया गया।
- वंदे भारत एक्सप्रेस की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है।
ये खासियतें भी जानें
- वाईफाई कंटेंट ऑन डिमांड सुविधा।
- एग्जीक्यूटिव कोच में 180 डिग्री घूमने वाली सीटें इसकी अन्य विशेषताओं में शामिल है।
- इसमें अलग से इंजन नहीं होता है। आगे और पीछे, दोनों तरफ लोको पायलट केबिन बने हैं।
- सिक्योरिटी के लिहाज से सीसीटीवी भी लगे हैं।
- इस ट्रेन के लगेज रैक में एलईडी डिफ्यूज लाइट्स लगी हैं, जो अक्सर विमानों में लगी होती हैं।
सिक्योरिटी से लैस वंदे भारत ट्रेन
अलग-अलग हिस्से की खासियत जानिए
- इंजन: ट्रेन सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन युक्त होगी, यानी इसमें अलग से इंजन नहीं होता है। आगे और पीछे, दोनों तरफ लोको पायलट केबिन बने है।
- जीपीएस: ट्रेन में जीपीएस सिस्टम लगा होने से इसकी लोकेशन मोबाइल पर भी चेक कर सकेंगे। मोबाइल एप पर ट्रेन का टाइम व लोकेशन शो होगी।
- सीसीटीवी: सिक्योरिटी के लिहाज से सीसीटीवी भी लगे है।
- वैक्यूम बेस्ड बायो टॉयलेट: कोच के टॉयलेट वैक्यूम बेस्ड बायो टॉयलेट है। जैसे फ्लाइट में होते हैं। इससे टॉयलेट क्लीन रहेंगे।
- इमरजेंसी पुश बटन: कोच में इमरजेंसी पुश बटन होगा, इससे किसी भी तरह की इमरजेंसी होने पर दबा सकेंगे।
- यूरोपियन स्टाइल चेयर : एग्जीक्यूटिव क्लास की चेयर यूरोपियन स्टाइल की आरामदेह सीट है, जो गोल्डन, वायलेट और पिंक कलर में होती है।
- फ्लाइट जैसी लगेज रैक : इस ट्रेन के लगेज रैक में एलईडी डिफ्यूज लाइट्स लगी हैं, जो अक्सर विमानों में लगी होती हैं।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS