छत्तीसगढ़नौकरशाहीशिक्षास्लाइडर

‘हमने थोड़ी सी पी रखी है’: छत्तीसगढ़ में नशे में धुत शिक्षक का VIDEO वायरल, DEO ने किया सस्पेंड

Chhattisgarh Surguja Video of a drunk teacher goes viral: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक और शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचा। मीडिया द्वारा पूछे जाने पर उसने भी नशे में होने की बात स्वीकार की। उसने कहा कि स्कूल आने से पहले उसने शांत होने के लिए थोड़ी शराब पी थी।

घटना लखनपुर ब्लॉक के एक प्राथमिक स्कूल की है। नशे में धुत शिक्षक बच्चों को पढ़ाते भी नजर आया। वीडियो सामने आने के बाद सरगुजा कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने नशे में धुत शिक्षक को निलंबित कर दिया।

रिश्वत लेते रंगे हाथों 2 अफसर गिरफ्तार: छत्तीसगढ़ में रिटायर्ड कर्मचारी से मांगी थी 10 हजार की रिश्वत, ACB ने धर दबोचा

‘अन्य लोग प्रशिक्षण में गए थे, इसलिए मुझे आना पड़ा’

मंगलवार को लब्जी प्राथमिक स्कूल के शिक्षक पौलुस तिर्की शराब पीकर नशे की हालत में स्कूल पहुंचे। मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों के सामने शिक्षक पौलुस तिर्की ने कहा कि उन्हें शराब पीकर नहीं आना चाहिए था, लेकिन स्कूल के एक शिक्षक को प्रशिक्षण में जाना था, इसलिए वे स्कूल आ गए।

बीईओ ने की जांच, शिक्षक हुआ सस्पेंड

मामले का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ तो कलेक्टर विलास भोस्कर के निर्देश पर लखनपुर बीईओ प्रदीप राय जांच के लिए लब्जी स्कूल पहुंचे। जांच में प्रधानपाठक ने मंगलवार को पौलुस तिर्की के शराब पीकर आने की पुष्टि की।बयान में शिक्षक ने भी शराब पीना स्वीकार किया।

टीचर ने छात्र को जड़ा थप्पड़, कान का पर्दा फटा: संयुक्त संचालक ने शिक्षक को किया निलंबित, किसी को बताने पर स्कूल से निकालने दी थी धमकी

जांच प्रतिवेदन के आधार पर सरगुजा डीईओ अशोक सिन्हा ने सहायक शिक्षक (एलबी) को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित शिक्षक के इस व्यवहार को अशिष्ट और अशोभनीय माना गया है। निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय बीईओ कार्यालय उदयपुर तय किया गया है।

स्कूल में पढ़ते हैं 38 बच्चे

लब्जी प्राथमिक शाला में विशेष जनजातीय समुदाय के 38 बच्चे पढ़ते हैं। यहां दो शिक्षक पदस्थ हैं। मंगलवार को नशे की हालत में पौलुस तिर्की इन बच्चों को अकेले पढ़ाते रहे। अपने बयान में पौलुस तिर्की ने यह भी कहा कि, हमें प्रशिक्षण में भी बताया गया है कि शराब पीकर स्कूल नहीं आना है। यह गलत है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button