Bajaj Housing Finance IPO: शेयर बाजार में बजाज हाउसिंग आईपीओ की सुस्त चाल, जानिए दो दिन में कितना सब्सक्राइब हुआ ?
Bajaj Housing Finance IPO: आज यानी 10 सितंबर को बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का दूसरा दिन है। यह आईपीओ 11 सितंबर तक खुला रहेगा। पहले ही दिन यह आईपीओ 2.94 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसका प्राइस बैंड 66-70 रुपये प्रति शेयर है।
बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के जरिए 6,560 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ में 3,560 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 3,000 करोड़ रुपये ऑफर-फॉर-सेल में शामिल किए जाएंगे।
न्यूनतम 14,980 रुपये का निवेश करना होगा
कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹66-₹70 तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 214 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹70 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको इसके लिए ₹14,980 का निवेश करना होगा।
ग्रे मार्केट में बजाज हाउसिंग फाइनेंस का प्रीमियम 91%
लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 91.43% यानी ₹64 प्रति शेयर के प्रीमियम (GMP) पर पहुंच चुका है। ऐसे में ऊपरी प्राइस बैंड ₹70 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹134 पर हो सकती है। हालांकि, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शेयरों की लिस्टिंग कीमत ग्रे मार्केट कीमत से अलग है।
फंड का इस्तेमाल उधार देने की क्षमता बढ़ाने में किया जाएगा
आईपीओ से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी अपना कैपिटल बेस बढ़ाने में करेगी, ताकि भविष्य की कारोबारी जरूरतों के लिए फंड का इंतजाम किया जा सके। मतलब उधार देने की क्षमता बढ़ाई जा सके।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS