Chhattisgarh Surguja brothers fight before father last rites: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में बुजुर्ग पिता की मौत के बाद अंतिम संस्कार करने से पहले संपत्ति के बंटवारे को लेकर दो बेटों में विवाद हो गया. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. पिता का अंतिम संस्कार करने की बजाय दोनों भाई लहूलुहान हालत में थाने पहुंच गए. थाना प्रभारी और समाज के वरिष्ठ लोगों की समझाइश के बाद दोनों भाइयों ने पिता के शव का अंतिम संस्कार किया.
दरअसल, अंबिकापुर के चांदनी चौक मायापुर निवासी गिरिवर सोनी (80) की बुधवार-गुरुवार की रात मौत हो गई. गुरुवार की सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी. घर के बाहर अर्थी सजाई गई थी, लेकिन पिता के अंतिम संस्कार से पहले घर में विवाद शुरू हो गया.
संपत्ति विवाद को लेकर दो भाई भिड़ गए
गिरिवर सोनी के दो बेटे चमरू सोनी और विजय सोनी संपत्ति बंटवारे को लेकर आपस में भिड़ गए. दोनों भाइयों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे और ईंट से हमला कर दिया. जिससे दोनों भाई लहूलुहान हो गए. मोहल्ले और समाज के लोगों ने किसी तरह उन्हें रोका और विवाद को शांत कराया।
अंतिम संस्कार की जगह पहुंचे कोतवाली
विवाद के बाद दोनों भाई कोतवाली थाने पहुंचे। इसकी सूचना मिलने पर समाज के वरिष्ठ लोग और पार्षद सतीश बारी भी कोतवाली पहुंचे। थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार और समाज के लोगों ने समझाइश की कि पहले पिता के शव का अंतिम संस्कार कर दें, उसके बाद भी पुलिस कार्रवाई की जा सकती है।
जिसके बाद दोनों भाई पिता के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गए। दोपहर में घर से ही पिता के अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी कर ली गईं। गिरिवर सोनी का शंकरघाट मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।
लंबे समय से चल रहा विवाद
गिरवर सोनी के दोनों बेटों के बीच संपत्ति का विवाद लंबे समय से चल रहा है। दोनों परिवार अलग-अलग रहते हैं। पिता उनमें से एक के साथ रहते थे। पैतृक संपत्ति का पूरी तरह से बंटवारा नहीं हुआ है। चमरू सोनी की मायापुर में कार डेकोरेशन की दुकान है। विजय सोनी ज्वैलरी का काम करते हैं।
आवेदन देने पर होगी कार्रवाई
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार का कहना है कि, वे मारपीट के मामले की रिपोर्ट कराने आए थे। उन्हें पहले अपने पिता का अंतिम संस्कार करने की सलाह देकर भेज दिया गया। यदि वे रिपोर्ट कराने आते हैं तो उनके आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी।
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS