Chhattisgarh Dantewada BJP MLA PA misbehaved with female doctor: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में विधायक के पीए ने महिला डॉक्टर से बदसलूकी की. मामला 15 अगस्त का है, जिसके बाद डॉक्टरों ने 2 दिन तक ओपीडी भी बंद रखी. साथ ही कांग्रेस ने भी विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद कलेक्टर ने उन्हें हटाकर मूल पद पर भेज दिया.
दरअसल, कमलेश कुमार नाग पोंडम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्रेसर के पद पर पदस्थ थे. 7 मार्च 2024 को उन्हें विधायक चैतराम अटामी का निजी सहायक बनाया गया था. डॉक्टर से विवाद के बाद उनके खिलाफ दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके बाद कलेक्टर ने कार्रवाई की है।
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि 15 अगस्त को कमलेश कुमार नाग की पत्नी बच्चे को लेकर जिला अस्पताल गई थीं. यहां इलाज को लेकर उनका डॉक्टर से कुछ विवाद हुआ, जिसके बाद कुछ देर बाद कमलेश खुद भी वहां पहुंच गए. बच्चे का इलाज कराने के लिए डॉक्टरों से बात की. इस दौरान उनकी महिला डॉक्टर से बहस हो गई और मामला बढ़ गया.
दो दिन ओपीडी बंद, राजनीतिक विरोध भी
डॉक्टरों का आरोप है कि कमलेश ने महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी की। इस मामले में जिला अस्पताल के सभी डॉक्टरों ने विरोध जताया और दो दिन तक ओपीडी बंद रखी। उनके खिलाफ कार्रवाई की लगातार मांग हो रही थी। इस मामले में कांग्रेस के विरोध के बाद मामला और बढ़ गया। दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक चैतराम अटामी के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला भी जलाया।
कमलेश की पत्नी ने कहा- आरोप गलत
कमलेश की पत्नी ने बताया कि जब वे बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल का स्वीपर डॉक्टर के कमरे के बाहर पोछा लगा रहा था। इसी दौरान वे डॉक्टर के कमरे में चले गए। इससे स्वीपर नाराज हो गया। अंदर जाने से मना करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी बीच महिला डॉक्टर बाहर आ गई लेकिन कोई खास विवाद नहीं हुआ।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS