छत्तीसगढ़स्लाइडर

जंगल सफारी होगी प्लास्टिक मुक्त: आज से प्लास्टिक पैकेजिंग वाली सामानों पर रोक, कई चीजें हुई मंहगी, आदेश जारी

Chhattisgarh Raipur Jungle Safari will be plastic free: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित जंगल सफारी अब पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त होगी. इसको लेकर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. यह नियम आज 18 अगस्त से लागू हो रहा है।

दरअसल, वन मंत्री केदार कश्यप ने जंगल सफारी को प्लास्टिक मुक्त करने का आदेश दिया है और वन्य जीव मुख्य वन संरक्षक सुधीर अग्रवाल ने इसको लेकर अधिकारियों को आदेश जारी किया है. जंगल सफारी के अंदर अब पर्यटक प्लास्टिक की कोई भी वस्तु नहीं ले जा सकेंगे. पर्यटकों के बैग की गेट पर ही जांच की जाएगी।

पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाना

जंगल सफारी को प्लास्टिक मुक्त बनाने और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है. यह छत्तीसगढ़ का पहला स्थान होगा जहां प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है.

प्लास्टिक पैकेजिंग वाली वस्तुओं पर प्रतिबंध

जंगल सफारी के संचालक धम्मशील गणवीर ने बताया कि जंगल सफारी के अंदर प्लास्टिक पैकेजिंग वाली सभी वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. अब पर्यटक प्लास्टिक से बनी वस्तुएं नहीं खरीद पाएंगे और इन उत्पादों की बिक्री पर रोक रहेगी।

रीसाइकिलिंग, दोबारा इस्तेमाल और कटौती पर जोर

साथ ही पर्यटकों को प्लास्टिक के पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। रीसाइकिलिंग, दोबारा इस्तेमाल और कटौती के उपायों के जरिए जलवायु परिवर्तन से निपटने का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं और स्थिरता सुनिश्चित कर सकते हैं।

बता दें कि जंगल सफारी में हर दिन 500-600 पर्यटक आते हैं। महीने के हर शनिवार और रविवार को यह संख्या बढ़ जाती है, जबकि त्योहारों के दौरान 1000 से ज्यादा पर्यटक पहुंचते हैं। जंगल सफारी हर सोमवार को आम लोगों के लिए बंद रहेगी। मंगलवार से रविवार तक यह सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेगी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button