Chhattisgarh Jashpur Drunk headmaster reached school in lungi-vest: छत्तीसगढ़ में नशे की हालत में स्कूल पहुंचे एक हेडमास्टर का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो जशपुर जिले का बताया जा रहा है। हेडमास्टर नशे में धुत्त होकर लुंगी और बनियान पहनकर स्कूल पहुंचे। इस वीडियो में एक शिक्षक उन्हें डांटते हुए यह भी कह रहे हैं कि तुमने स्कूल को बर्बाद कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक फरसाबहार ब्लॉक के खवासकानी प्राथमिक स्कूल के हेडमास्टर रोमानुस कुजूर शराब के आदी हैं। बताया जाता है कि हेडमास्टर 15 से 20 दिन में एक बार स्कूल आते हैं। साथ ही वे एक ही दिन रजिस्टर में पूरे महीने की हाजिरी भी दर्ज कर देते हैं।
लुंगी पहनकर स्कूल पहुंचे हेडमास्टर
यह वीडियो मंगलवार का है। हेडमास्टर रोमानुस कुजूर नशे की हालत में लुंगी और बनियान पहनकर स्कूल पहुंचे। हेडमास्टर हाजिरी लेने पहुंचे थे और वीडियो में वे सह-शिक्षक से रजिस्टर मांग रहे हैं। वीडियो बना रहे शिक्षक ने कहा कि आप ढंग की शर्ट और पैंट पहनकर स्कूल आएं।
प्रधानाध्यापक जब रजिस्टर मांगते हैं तो शिक्षक कहते हैं कि आपको बीईओ कल से फोन कर रहे हैं लेकिन आप फोन नहीं उठा रहे हैं। आप बस शराब के नशे में घूमते रहते हैं। जाकर बीईओ से रजिस्टर ले आओ, उनके पास है। इस पर प्रधानाध्यापक कहते हैं, क्या मुझे धमका रहे हो?
इस स्कूल में 5 बच्चे और 3 शिक्षक हैं
बताया जा रहा है कि पहले इस स्कूल में काफी बच्चे थे, लेकिन शराबी प्रधानाध्यापक की वजह से अभिभावकों ने बच्चों को हटाकर दूसरे स्कूलों में दाखिला करा दिया। प्रधानाध्यापक 5 साल से इस स्कूल में तैनात हैं। वे गांव में ही रहते हैं। फिलहाल इस स्कूल में 5 बच्चे पढ़ते हैं।
शिक्षक वीडियो में इसका जिक्र भी कर रहे हैं, वे प्रधानाध्यापक से कहते हैं कि आपने स्कूल को बर्बाद कर दिया है, इसीलिए अब इस स्कूल में कोई बच्चा नहीं पढ़ता। बताया जा रहा है कि 5 में से एक या दो बच्चे ही स्कूल आते हैं। जबकि इस स्कूल में तीन शिक्षक तैनात हैं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS