
FIR against NSUI state vice president Lucky alias Sushant Mishra in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में NSUI नेता और कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान उन्होंने DEO की गैरमौजूदगी में उनके दफ्तर में घुसकर उनके लापता होने का पोस्टर चिपका दिया।
इस मामले में अब पुलिस ने NSUI के उपाध्यक्ष सहित अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
टीआर साहू अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे
दरअसल, छात्रों के एडमिशन सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्की उर्फ सुशांक मिश्रा और कार्यकर्ताओं ने बीते 2 जुलाई को दोपहर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया था।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे। तब उनके केबिन में लक्की मिश्रा और कार्यकर्ता घुस गए और जमकर हंगामा मचाया। अफसरों से बात किए बगैर ही उनके लापता होने का पोस्टर उनके केबिन और उनकी कुर्सी में चिपका दिया था।
DEO बोले- ऑफिस में घुसकर बुलाने की जिद पर अड़े थे युवक
DEO टीकाराम साहू ने पुलिस को बताया कि वो 2 जुलाई को ऑफिस के काम से हाईकोर्ट गए थे। तभी NSUI के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनके दफ्तर में पहुंच कर हंगामा मचाने लगे। वो लोग अफसरों से बात किए बगैर अनाधिकृत रूप से कक्ष में घुस गए और कार्यालय स्टाफ को काम करने से रोक दिया।
कहने लगे कि पहले DEO को बुलाओ फिर काम होगा। एनएसयूआई नेता लक्की मिश्रा व अन्य ने शासकीय कार्य में बाधा एवं मेरे ब्यक्तिगत एवं शासकीय पेशे के सम्मान को क्षति पहुंचाने का काम किया है।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा VIDEO
इसके बाद लक्की मिश्रा ने DEO के लापता होने वाले पोस्टर की तस्वीरों व वीडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट कर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी होने पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू को FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए, जिसके बाद डीईओ साहू ने सिविल लाइन थाने में शिकायत की, जिस पर पुलिस ने लक्की मिश्रा सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ACB के छापे के बाद चर्चा में है DEO साहू
जिला शिक्षा अधिकारी टीकाराम साहू पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने केस दर्ज किया है, जिसके बाद शनिवार को ACB की टीम ने DEO के सरकारी निवास और कवर्धा सहित अन्य ठिकानों में छापेमारी की।
जहां उनके पास से सोने के गहने, नगदी, जमीन सहित अनुपातहीन संपत्ति मिलने की जानकारी दी गई। इस कार्रवाई के बाद से डीईओ टीआर साहू चर्चा में है।
NSUI उपाध्यक्ष पर दर्ज हैं कई FIR
बता दें कि NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्की उर्फ सुशांक मिश्रा के खिलाफ भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। जब वह एनएसयूआई का पदाधिकारी नहीं था तब से उसके खिलाफ अपराध दर्ज हो रहे हैं। शहर के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ मारपीट, गुंडागर्दी समेत कई केस दर्ज है।
वहीं लक्की मिश्रा के साथ कार्यालय में पोस्टर चस्पा करने पहुंचे उसके साथी आशीष शिकारी को भी पुलिस ने कुछ दिनों पहले तारबहार थाने में अपराधिक प्रकरण के चलते जेल भेजा गया था। वह लूट के केस में भी गिरफ्तार हुआ था।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS