पूर्व भाजपा मंत्री ने CSP को दी धमकी: कहा- थाने में घुसकर मारता हूं, आप थाना सुधारो, नहीं तो मैं सुधार दूंगा, तीन मर्डर हो गए
Former BJP minister Anchal Sonkar threatens Jabalpur CSP Rajesh Rathore: ‘आप थाना सुधारो, नहीं तो मैं सुधार दूंगा। मैं थाने आकर सबको सब कुछ समझा दूंगा। नहीं तो थाने में घुसकर पीटूंगा। मैं आज आपको बता रहा हूं। आप मेरा फोन नहीं उठाते, आपका क्या तरीका है।’ पूर्व भाजपा मंत्री अंचल सोनकर ने जबलपुर सीएसपी राजेश राठौर को इस कदर खरी-खोटी सुनाई।
सीएसपी कहते रहे कि कार्रवाई करेंगे और हां, सुधारेंगे। शुक्रवार की इस घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया है। वीडियो आने के बाद कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि अफसरों को धमकाना मानसिक विकार है।
दरअसल, गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात घामपौर थाना क्षेत्र के चांदमारी के पास राकेश गोटिया (32) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शाम को पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के साथ कई लोग घटना का विरोध करने थाने पहुंचे। उन्होंने घामपौर थाने का घेराव किया।
सूचना मिलने पर सीएसपी राजेश राठौर भी वहां पहुंचे। सीएसपी पूर्व मंत्री को घटना की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। इस दौरान अंचल सोनकर का पारा चढ़ गया। उन्होंने सीएसपी को फटकार लगाई। सीएसपी कहते रहे, हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा।
वीडियो में क्या कहते नजर आ रहे पूर्व मंत्री…
वीडियो में पूर्व मंत्री कहते नजर आ रहे हैं… ‘आप क्या कर रहे हैं? हम कार्रवाई करेंगे। जब कहोगे, तब कहते हैं कि कार्रवाई करेंगे। जब मर जाएगा, तब कार्रवाई होगी। घामपौर थाना क्षेत्र में लगातार अपराध हो रहे हैं। तीन हत्याएं हो चुकी हैं। पुलिस कह रही है कि कार्रवाई करेंगे। आप थाना सुधार लो। नहीं तो हम सुधार देंगे। मैं आपको बता रहा हूं। थाने में फोन करो, तो कहते हैं कि हम देखेंगे। मेरा फोन नहीं उठाते, आपका क्या तरीका है। मैं थाने में आकर सबको सब समझा दूंगा। नहीं तो थाने में घुसकर पीटूंगा। मैं आपको आज बता रहा हूं।’
कहा- अपराधी बेखौफ हो गए हैं
पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने कहा, ‘घमपौर थाना क्षेत्र में पिछले डेढ़ महीने में तीन हत्याएं हो चुकी हैं। अपराधी बेखौफ हो गए हैं। पुलिस कहती है कि कार्रवाई हो रही है। क्षेत्र में जुआ, सट्टा और अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। यह सब पुलिस के संरक्षण में चल रहा है। राकेश गोटिया की हत्या में गिरफ्तार आरोपी शिवा पुलिसकर्मी का बेटा है। जब मैं विधायक था, तब थाने पर मेरा नियंत्रण था। अब यह पूरी तरह बेकाबू हो गया है।’
विधायक ने कहा- पूर्व मंत्री की धमकी निंदनीय
कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने इस पर कहा, ‘घटना के बाद अपराधियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। जबलपुर पुलिस घमपौर और आसपास के क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई कर रही है। जहां भी पुलिस कार्रवाई कर रही है, वे पूर्व विधायक के रिश्तेदार हैं। जिस तरह से पूर्व विधायक ने हंगामा किया, उसने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया। पुलिस अधिकारियों को धमकाना किसी भी पार्टी के नेताओं के आचरण की मर्यादा के खिलाफ है।’
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS