रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस हर रोज चौंका रहे हैं. अकेले राजधानी रायपुर में आज 1859 नए केस आए हैं. छत्तीसगढ़ में 6153 नए मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं 4083 मरीज़ों स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक आज रायपुर जिले में 8064 लोगों की जांच हुई है. इनमें 1859 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इस तरह से 14 जनवरी की स्थिति में जिले की पॉजिटिविटी दर 23.05 प्रतिशत है. 1 मरीज की मौत हुई है. राहत की बात है कि 24 घंटे में 1726 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिले में अब 9684 एक्टिव केस हैं.
छत्तीसगढ़ में आज 60 हजार 257 सैम्पलों की जांच हुई. जांच में से 6153 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश के इन जिलों में 14 से 50 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए.
जिला बालोद-बलौदाबाजार से 48-48, दंतेवाड़ा से 46, धमतरी से 44, बलरामपुर से 41, महासमुंद से 40, सुकमा से 33, कबीरधाम से 28, बेमेतरा-बीजापुर से 24-24, गरियाबंद से 20, नारायणपुर से 19 एवं मुंगेली से 14 कोरोना संक्रमित पाए गए.
खौलते तेल में गिरा युवक: घर में नड्डा-पापड़ छान रहा था, अचानक तेल में गिरकर झुलसा, हो गई मौत
प्रदेश के 09 जिलों में पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही. गरियाबंद, दंतेवाड़ा, धमतरी, बेमेतरा, बीजापुर, बलौदाबाजार, बलरामपुर, मुंगेली एवं कबीरधाम से पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001