छत्तीसगढ़

गरियाबंद में बरसते पानी में फरियाद: CM और डिप्टी CM के निर्देश पर आयोजन, गफ्फू मेमन ने की आंगनबाड़ी मरम्मत के लिए 1 लाख देने की घोषणा

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद गरियाबंद द्वारा आम जनता के समस्याओं के त्वरित निराकरण और शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओ का लाभ दिलाने नगर में 27 जुलाई से 7 अगस्त तक छह चरणों में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

गरियाबंद में करप्शन का काला टीका: 15 दिन में ढह गया 15 लाख का चेक डैम, करप्शन पर पर्दा डालने पंचायत पर ठीकरा, कमीशनखोरी की बाढ़ में कितने किरदार ?

Public problem resolution camp in Gariaband: शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने शिक्षक नगर नवोदय मंच से शिविर का शुभारंभ किया। यहां वार्ड क्रमांक एक, दो, और तीन के वार्डवासियों के लिए शिविर लगाया गया है। मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मेमन द्वारा आम जनता की समस्याए सुनी जा रही है।

गरियाबंद जिला अस्पताल से भागे मलेरिया के 20 मरीज: 10-14 साल के बच्चे भी शामिल, जानिए क्या है वजह ?

Public problem resolution camp in Gariaband: समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। शिविर के दौरान नपा के सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी मौजुद हैं। इसमें एसडीएम विशाल महाराणा और खाद्य अधिकारी भी शामिल हुए है।

छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार: गरियाबंद की नर्स से एजुकेशन लीव सेटलमेंट करने 20 हजार की डिमांड, ACB ने की कार्रवाई

आंगनबाड़ी मरम्मत के लिए एक लाख रुपए की घोषणा

Public problem resolution camp in Gariaband: जनसमस्या निवारण शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन आम जानता से सीधे रुबरु होकर उनकी समस्या सुन रहे है। शिविर में आए आवेदनो का भी त्वरित निराकरण भी किया जा रहा है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने वार्ड दो के लोगों की मांग पर तत्काल आंगनबाड़ी मरम्मत के लिए एक लाख रूपए देने की घोषणा की।

गरियाबंद में सांप काटने से भाई-बहन की मौत: एक युवक की हालत नाजुक, 13 दिन में जहरीले सांप ने 5 की ली जान

Public problem resolution camp in Gariaband: हीराबाई की मांग पर तत्काल नाली की सफाई के निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने तत्काल वार्डवासी प्राची कुटारे सहित अन्य हितग्राहियों को राशन कार्ड का भी वितरण किया। खबर लिखे जाने तक शिविर जारी है। शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विशाल महाराणा व खाद्य अधिकारी गुरु भी पहुंचे हुए है।

गरियाबंद में चोरी हो गया सरकारी स्कूल: PM आवास में भविष्य गढ़ रहे नौनिहाल, मरम्मत के लिए 90 में 46 करोड़ खर्च, 750 स्कूल जर्जर, गर्त में जा रही शिक्षा ?

गरियाबंद में 181 करोड़ का घोटाला: 93000 लोगों का डूबा करोड़ों रुपये, ओरिजनल बॉन्ड पेपर की डिमांड, जानिए क्या वापस मिलेंगे पैसे ?

Public problem resolution camp in Gariaband: इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के निर्देशानुसार प्रदेश के शहरी क्षेत्र के लोगों की मूलभूत समस्याओं के समाधान और मांगों के त्वरित निराकारण के लिए जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि आम जनता को अपने छोटे छोटे कार्यों के भटकना ना पड़े और जल्द ही उसका निराकरण हो।

गरियाबंद में अफसरों को था मंत्री के निर्देश का इंतजार: देर रात रेत डंपिंग करते हाइवा जब्त, ड्राइवर भागा, तो नायब तहसीलदार गाड़ी चलाकर पहुंचे थाने

Public problem resolution camp in Gariaband: मेमन ने आगे बताया कि नगर में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक विभिन्न वार्डों में जनसमस्या शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 15 वार्डाे के लिए 6 शिविर लगाए जाएंगे। प्रत्येक शिविर में तीन तीन वार्डाे के लोगों की समस्या का निराकरण किया जाएगा। शिविर में नगर पालिका सभी पार्षद भी आमजन की समस्या सुनेंगे। यथा संभव समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जाएगा।

किस रेत माफिया की मंत्री जी से शिकायत ? गरियाबंद में PM आवास के लिए रेत ले जाने पर 500 की उगाही, गुर्गे करते हैं मारपीट, सिस्टम से भी मिल रहा संरक्षण

Public problem resolution camp in Gariaband: शिविर में राशन कार्ड, पेंशन, नामांतरण, भवन अनुज्ञा, साफ़ सफ़ाई, मरम्मत, विभिन्न प्रमाण पत्र, नल कनेक्शन, स्वरोजगार के आवेदन लिए जा रहे है। लोगों की समस्या का यथा संभव मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है।

गरियाबंद में एक कब्र की सीक्रेट कहानी: लड़की के लाश के हाथ काटे और खोपड़ी से भेजा गायब, पढ़िए काले जादू और तांत्रिक की साजिश ?

देखें वार्ड वार शिविर की जानकारी

1. 27 जुलाई को नगर के वार्ड क्रमांक एक, दो वी तीन। स्थान दृ आजाद चौक नवोदय मंच।
2. 29 जुलाई को नगर के वार्ड क्रमांक चार व पांच। स्थान दृ सांस्कृतिक भवन सिविल लाइन।
3. 31 जुलाई को नगर के वार्ड क्रमांक छः, सात और आठ। स्थान दृ पौनी पसरी सेड जनपद के बाजू।
4. 03 अगस्त को नगर के वार्ड क्रमांक नव व दस। स्थान दृ डॉ भीम राव अंबेडकर भवन।
5. 05 अगस्त को नगर के वार्ड क्रमांक ग्यारह, बारह और तेरह। स्थान दृ सुभाष चौक, युगल किशोर सिन्हा के घर पास।
6. 07 अगस्त को नगर के वार्ड क्रमांक चौदह ओर पंद्रह। स्थान दृ शीतला मंदिर प्रांगण।

Public problem resolution camp in Gariaband: नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के साथ उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, सभापति आसिफ मेमन, पार्षद विमला साहू, सीएमओ संध्या वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी शिविर में मौजूद रहे। शुभारंभ में आमजनों को शिविर के उद्देश्य और राज्य और केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button