मध्यप्रदेशस्लाइडर

गैरहाजिर कर्मचारियों की अब खैर नहीं: डिंडौरी में अनुपस्थित रहने पर सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी सस्पेंड, कलेक्टर के एक्शन से मचा हड़कंप

गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी कर्मचारियों को अब बक्से नहीं जाएंगे। कलेक्टर विकास मिश्रा इन दिनों कार्रवाई के मामले जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। कलेक्टर के कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है। कलेक्टर विकास मिश्रा ने सहायक ग्रेड 3 राकेश बरोतिया को निलंबित कर दिया है।

कार्यालय से अनुपस्थित रहने पर हुई कार्रवाई

कलेक्टर विकास मिश्रा ने तहसील कार्यालय डिंडोरी में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 राकेश बरोतिया को निलंबित कर दिया है। राकेश बरोतिया बिना सूचना के माह फरवरी में 7 दिन, मार्च में 19 दिन, अप्रैल में 9 दिन, मई में 4 दिन और जून में 10 दिन अनाधिकृत से अनुपस्थित रहे।

झोलाछाप डॉक्टर बगैर डिग्री-डिप्लोमा कर रहे हर मर्ज का इलाज: डिंडौरी में SDM ने दो डिस्पेंसरी सील कर एक लाख का दवा किया जब्त, झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप

राकेश बरोतिया को जारी किया गया था नोटिस

उक्त मामले को लेकर राकेश बरोतिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब चाही गई थी। लेकिन संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। उपरोक्त कृत्यों के लिए सहायक ग्रेड-3 राकेश बरोतिया को म.प्र. सिविल सेवाएं (वर्गीकरण नियंत्रण और अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन काल में बरोतिया का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिंडौरी होगा तथा उन्हें नियम अनुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button