Chhattisgarh Naxal IED Blast Encounter Update Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर के तर्रेम में हुए आईईडी ब्लास्ट में 2 एसटीएफ जवान शहीद हो गए हैं। नक्सलियों द्वारा लगाए गए घातक बम की चपेट में आकर 2 जवान शहीद हो गए। घटना में चार जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
Chhattisgarh Naxal IED Blast Encounter Update Bijapur News: घायल जवानों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। घायल जवानों की हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत एयरलिफ्ट करने की तैयारी भी चल रही है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने खुद घटना की पुष्टि की है।
नक्सली आईईडी ब्लास्ट में 2 जवान शहीद
Chhattisgarh Naxal IED Blast Encounter Update Bijapur News:बताया जा रहा है कि जवान रूटीन सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे। सर्चिंग के दौरान जैसे ही फोर्स तर्रेम इलाके में पहुंची, जोरदार धमाका हुआ। जवान कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बम की चपेट में आकर दो जवान शहीद हो चुके थे।
Chhattisgarh Naxal IED Blast Encounter Update Bijapur News:नक्सली घटना के बाद जवानों ने तुरंत अपने चार घायल साथियों को वहां से निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल जवानों की हालत गंभीर है।
Chhattisgarh Naxal IED Blast Encounter Update Bijapur News: चारों घायल जवानों को जल्द ही बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया जाएगा। नक्सलियों की कायराना हरकत में शहीद हुए दोनों जवान एसटीएफ के हैं।
Chhattisgarh Naxal IED Blast Encounter Update Bijapur News:बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के सीमावर्ती इलाकों में दरभा डिवीजन, पश्चिम बस्तर डिवीजन और मिलिट्री कंपनी नंबर 2 के माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।
Chhattisgarh Naxal IED Blast Encounter Update Bijapur News:सूचना मिलते ही 16 जुलाई को एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ की संयुक्त टीम रवाना की गई। सभी जवान विशेष ऑपरेशन में शामिल थे।
Chhattisgarh Naxal IED Blast Encounter Update Bijapur News: ऑपरेशन के बाद वापसी के दौरान 17 जुलाई को तर्रेम इलाके में आईईडी ब्लास्ट हुआ। जिससे 2 जवान शहीद हो गए। वहीं 04 जवान घायल हुए हैं।
Chhattisgarh Naxal IED Blast Encounter Update Bijapur News: घायल जवानों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है। घटनास्थल पर सर्चिंग के लिए अतिरिक्त जवान भेजे गए हैं।
Chhattisgarh Naxal IED Blast Encounter Update Bijapur News: शहीद जवान कांस्टेबल भरत साहू रायपुर के रहने वाले हैं। शहीद कांस्टेबल सतेर सिंह नारायणपुर के रहने वाले हैं। जवानों के कैंप लौटने के बाद और जानकारी सामने आएगी। –
नक्सली साजिश का शिकार हुए
Chhattisgarh Naxal IED Blast Encounter Update Bijapur News: फोर्स को सूचना मिली थी कि बीजापुर और सुकमा के सीमावर्ती इलाके में नक्सली बड़ी मीटिंग कर रहे हैं। बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमा होने की खबर पर फोर्स मौके पर रवाना हुई।
Chhattisgarh Naxal IED Blast Encounter Update Bijapur News: जवान जब तर्रेम इलाके में पहुंचे तो वहां लगाया गया आईईडी बम फट गया। विस्फोट की चपेट में जवान आ गए। नक्सलियों की धरपकड़ के लिए इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया है।
1 जनवरी से 17 जुलाई तक 150 नक्सली मारे गए
बुधवार को हुई मुठभेड़ के साथ ही छत्तीसगढ़ में जनवरी से अब तक सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 150 हो गई है। नारायणपुर समेत सात जिलों वाले बस्तर संभाग में 136 माओवादी मारे गए, जबकि रायपुर संभाग के धमतरी जिले में दो अन्य माओवादी मारे गए।
अबूझमाड़ में 15 जून को 8 नक्सली ढेर, जवान शहीद, 2 घायल
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा पर नारायणपुर के अबूझमाड़ के कुतुल इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में शनिवार को जवानों ने 8 माओवादियों को ढेर कर दिया है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस मुठभेड़ में STF के 1 जवान नितिश एक्का शहीद हो गए।
नारायणपुर में 5 जून को सुरक्षाबलों के कैंप पर नक्सलियों का हमला
नारायणपुर जिले के इरकभट्टी कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जंगल की तरफ से कैंप पर कुल 4 BGL दागे हैं, जिसमें एक BGL मौके पर ही फटा। कैंप के जवान सुरक्षित हैं। जवाबी कार्रवाई में नक्सली मौके से भाग निकले। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
29 अप्रैल को नारायणपुर में 10 नक्सली हुए थे ढेर
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में 29 अप्रैल की सुबह DRG और STF के जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में जिसमें 63 लाख के 10 नक्सली मारे गए थे। इनमें 3 महिला माओवादी शामिल थीं। बाद में सभी शवों की पहचान भी हो गई थी। घटनास्थल से एक AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ था।
कांकेर मुठभेड़ में मारे गए थे 29 नक्सली
15 अप्रैल को कांकेर जिले के माड़ इलाके में सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें नक्सली लीडर शंकर राव भी शामिल था। मुठभेड़ में BSF इंस्पेक्टर रमेश चौधरी सहित 3 जवान घायल हुए। उस दौरान मौके से 5 AK-47 बरामद की गईं थी। मुठभेड़ के वक्त नक्सली दोपहर का खाना खाकर बेफिक्र होकर बैठे थे। यह नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा सफल ऑपरेशन था।
25 फरवरी : बीजापुर जिले के बेचापाल इलाके में IED की चपेट में आने CAF जवान राम आशीष यादव शहीद हो गए थे।
फरवरी : पुलिस ने टेकलगुडम में कैंप स्थापित किया था। यहां जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया था जिसमें 3 जवान शहीद हुए थे। 2 नक्सलियों को भी मारा गया था।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में छात्रावास की छात्रा गर्भवती: अधीक्षिका ने भेजा घर, परिजनों ने कराया गर्भपात, FIR भी नहीं कराई, सस्पेंड
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ किसान फसल बीमा योजना: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत भरिए फार्म, नुकसान होने पर मिलेंगे लाखों रुपए !
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव MMS कांड: MLA बोले- राजेश मूणत केस की तरह हो CBI जांच, जानिए पुलिस से क्या बोले ?
इसे भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को 7 टुकड़ों में काटा कातिल: प्रेमी-प्रेमिका ने शराब पीकर संबंध बनाए, फिर मारकर जलाया, जानिए क्यों खेला खूनी खेल ?
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में छात्रावास की छात्रा गर्भवती: अधीक्षिका ने भेजा घर, परिजनों ने कराया गर्भपात, FIR भी नहीं कराई, सस्पेंड
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ किसान फसल बीमा योजना: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत भरिए फार्म, नुकसान होने पर मिलेंगे लाखों रुपए !
इसे भी पढ़ें- MMS कांड में बढ़ेगी MLA देवेंद्र की मुश्किलें: पुलिस ने भेजकर मांगे सबूत, विधायक ने चुनाव के वक्त रोते हुए दी थी सफाई
इसे भी पढ़ें- Allu Arjun और Rohit Sharma को लीगल नोटिस: कांग्रेस नेता विकास ने मांगे 2 करोड़, कहा- पुलिस मेरा एंकाउंटर कर देती
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS