Chhattisgarh Liquor Scam Case Distillery Earned Rs 1920 Crore: छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों से 4 साल (2019 से 2023 तक) में 3.48 करोड़ से ज्यादा शराब की पेटियां बिकीं। इसके लिए डिस्टलरी संचालकों ने सिंडिकेट को कमीशन दिया था। शराब बिक्री से संचालकों ने 1 हजार 920 करोड़ 84 लाख 6 हजार 201 रुपए कमाए।
इसे भी पढ़ें- ‘भांचा राम’ के शरण में छत्तीसगढ़ सरकार: CM साय ने अयोध्या में चढ़ाए ‘शबरी के बेर’, सरयू घाट और हनुमानगढ़ी में की पूजा-अर्चना
Chhattisgarh Liquor Scam Case Distillery Earned Rs 1920 Crore: ईओडब्ल्यू की चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि यह रकम सिंडिकेट की कमाई से अलग है। 4 साल में बेची गई शराब में 40 लाख पेटी नकली होलोग्राम भी शामिल हैं। इसके कमीशन से सिंडिकेट के सदस्यों ने खुद 1 हजार 660 करोड़ 41 लाख 56 रुपए कमाए।
इसे भी पढ़ें- MMS कांड में बढ़ेगी MLA देवेंद्र की मुश्किलें: पुलिस ने भेजकर मांगे सबूत, विधायक ने चुनाव के वक्त रोते हुए दी थी सफाई
2 अफसरों से करीब 3 घंटे पूछताछ
Chhattisgarh Liquor Scam Case Distillery Earned Rs 1920 Crore: ईओडब्ल्यू ने नकली होलोग्राम बनाकर सिंडिकेट को देने वाली कंपनी के छत्तीसगढ़ प्रभारी दिलीप पांडे को गिरफ्तार किया है। उससे मिली जानकारी के बाद बुधवार रात आबकारी विभाग के 2 अफसरों से करीब 3 घंटे पूछताछ की गई। इसमें डिस्टलरी संचालकों से जुड़ी अहम जानकारियां मिली हैं।
शराब उपलब्ध कराकर की गई कमाई
Chhattisgarh Liquor Scam Case Distillery Earned Rs 1920 Crore: ईओडब्ल्यू की चार्जशीट के अनुसार कारोबारी अनवर ढेबर ने फरवरी 2019 में सिंडिकेट बनाने के लिए बैठक की थी। इसमें छत्तीसगढ़ डिस्टिलरी के नवीन केडिया, भाटिया वाइन प्राइवेट लिमिटेड के भूपेंद्र पाल सिंह भाटिया और प्रिंस भाटिया, वेलकम डिस्टिलरी के राजेंद्र जायसवाल उर्फ चुन्नू जायसवाल के साथ हीरालाल जायसवाल और नवीन केडिया के लाइजनिंग ऑफिसर संजय फतेहपुरिया शामिल हुए थे।
इसे भी पढ़ें- Bank FD Interest Rate: फिक्स्ड डिपॉजिट के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, जानिए किन बैंकों ने बदल दिए ब्याज दर ?
Chhattisgarh Liquor Scam Case Distillery Earned Rs 1920 Crore: सिंडिकेट बनने के बाद शराब की सप्लाई का जिम्मा तीनों डिस्टिलरी के संचालकों को दिया गया था। इन डिस्टिलरी संचालकों को ए पार्ट (असली होलोग्राम वाली शराब) और बी पार्ट (नकली होलोग्राम वाली शराब) सप्लाई करनी थी।
राजेंद्र जायसवाल ने कमीशन देने पर सहमति जताई
Chhattisgarh Liquor Scam Case Distillery Earned Rs 1920 Crore: शराब सप्लाई करने के एवज में सिंडिकेट इन डिस्टिलरी से कमीशन लेता था। आरोप है कि अपने कारोबार को बढ़ाने और पैसा कमाने के लिए हीरालाल जायसवाल के साथ नवीन केडिया, भूपेंद्र पाल सिंह भाटिया, प्रिंस भाटिया और राजेंद्र जायसवाल ने कमीशन देने पर सहमति जताई थी।
कमीशन और सप्लाई का गणित समझें
Chhattisgarh Liquor Scam Case Distillery Earned Rs 1920 Crore: ये तीनों डिस्टलरी संचालक ए पार्ट (असली होलोग्राम) और बी पार्ट (नकली होलोग्राम) की शराब सप्लाई करते थे। इसके जरिए वे शराब घोटाला करने में सिंडिकेट की मदद करते थे। ईओडब्ल्यू की टीम ने जांच के दौरान इन डिस्टलरी संचालकों के खिलाफ सबूत बरामद किए हैं।
इसे भी पढ़ें- Ola Cabs Exit Google Maps: अब गूगल मैप्स का उपयोग नहीं करेगा ओला कैब्स, 100 करोड़ बचाने की तैयारी ?
इसे भी पढ़ें- Share Market Investment Tips: Garden Reach Shipbuilders बनाएगा लखपति, शेयर बाजार में निवेशक हो गए मालामाल
Chhattisgarh Liquor Scam Case Distillery Earned Rs 1920 Crore: ईओडब्ल्यू के मुताबिक, सिंडिकेट को सप्लाई के बदले डिस्टलरी संचालक 2019-20 में 75 रुपए प्रति पेटी और 2020-23 तक 100 रुपए प्रति पेटी कमीशन देते थे। इस कमीशन के बदले सिंडिकेट ने उन्हें पूरे प्रदेश में ए पार्ट और बी पार्ट सप्लाई करने की जिम्मेदारी दी थी।
ईओडब्ल्यू के पास हैं 256 गवाह
Chhattisgarh Liquor Scam Case Distillery Earned Rs 1920 Crore: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले में शामिल आरोपियों को सजा दिलाने के लिए ईओडब्ल्यू ने आरोपियों के खिलाफ 256 गवाह तैयार किए हैं। इन गवाहों के पास सिंडिकेट के सदस्यों के बारे में जानकारी थी। इनके सामने ईओडब्ल्यू ने आरोपियों के खिलाफ सबूत बरामद किए।
इसे भी पढ़ें- Credit Card Hidden Charges: ग्राहक सावधान…क्रेडिट कार्ड कंपनियां लगा रही चूना, जानिए हिडेन चार्जेस ?
इसे भी पढ़ें- Offline UPI Payment Tips: मोबाइल में नहीं है इंटरनेट फिर भी हो जाएगा पेमेंट, जानिए कैसे करें बिना इंटरनेट ट्रांजैक्शन ?
बताया जा रहा है कि गवाहों में आबकारी अफसरों के साथ ही ढेबर, त्रिपाठी, टुटेजा और अरविंद सिंह के करीबी भी शामिल हैं। ईओडब्ल्यू ने सिंडिकेट के आरोपियों के करीबी रहे कुछ गवाहों के बयान भी दर्ज किए हैं। ताकि सिंडिकेट के सदस्य डरकर अपना बयान न बदल सकें।
घोटाले में शामिल अन्य आरोपियों की भी जल्द होगी गिरफ्तारी
Chhattisgarh Liquor Scam Case Distillery Earned Rs 1920 Crore: ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के अनुसार आने वाले दिनों में सिंडिकेट के लिए काम करने वाले आबकारी अफसरों, डिस्टलरी संचालकों और सिंडिकेट का पैसा खपाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है। घोटाले में शामिल आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इसके बाद एक बार फिर प्रदेश में कार्रवाई हो सकती है।
क्या है गरियाबंद समेत 15 जिलों का कनेक्शन ?
छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों से 4 साल (2019 से 2023 तक) में 3.48 करोड़ से ज्यादा शराब की पेटियां बिकीं। इसमें गरियाबंद समेत 15 जिलों का नाम शामिल है। इन सभी जिलों से शराब माफिया ने 1 हजार 920 करोड़ 84 लाख 6 हजार 201 रुपए कमाए हैं।
इसे भी पढ़ें- Bank FD Interest Rate: फिक्स्ड डिपॉजिट के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, जानिए किन बैंकों ने बदल दिए ब्याज दर ?
इसे भी पढ़ें- Ola Cabs Exit Google Maps: अब गूगल मैप्स का उपयोग नहीं करेगा ओला कैब्स, 100 करोड़ बचाने की तैयारी ?
इसे भी पढ़ें- Share Market Investment Tips: Garden Reach Shipbuilders बनाएगा लखपति, शेयर बाजार में निवेशक हो गए मालामाल
इसे भी पढ़ें- Credit Card Hidden Charges: ग्राहक सावधान…क्रेडिट कार्ड कंपनियां लगा रही चूना, जानिए हिडेन चार्जेस ?
इसे भी पढ़ें- Offline UPI Payment Tips: मोबाइल में नहीं है इंटरनेट फिर भी हो जाएगा पेमेंट, जानिए कैसे करें बिना इंटरनेट ट्रांजैक्शन ?
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS