Chhattisgarh Surguja female constable’s scolding gave a farmer a heart attack: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। आरोप है कि महिला हेड कांस्टेबल की फटकार से किसान की मौत हुई है। महिला की खूबसूरती को लेकर जमीन विवाद में मारपीट के मामले की जांच की गई। वहीं, कांग्रेसियों ने कहा है कि नए कानून के लागू होने से किसानों की मौत हुई है।
दरअसल, गांधी नगर क्षेत्र के ग्राम सुखरी निवासी भगवती राजवाड़े ने 29 जून को अपने चाचा रामसुंदर राजवाड़े और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। भगवती राजवाड़े के पति की मौत हो चुकी है। आरोप है कि चाचा और उनके परिवार के लोग उन पर दबाव बनाकर उन्हें जमीन पर गिराना चाहते हैं।
जांच के लिए पहुंची थी पुलिस टीम
मामले की जांच कर रही गांधी नगर थाने की प्रधान आरक्षक वीणा रानी तिर्की सोमवार दोपहर करीब 2 बजे पुलिस के साथ गांव पहुंची। भगवती राजवाड़े भी उनके साथ थीं। वहां रामसुंदर राजवाड़े और परिवार के लोग पहले से ही 15-20 लोगों को इकट्ठा करके रखे हुए थे। काटने से किसान बेहोश हो गया
परिजनों का आरोप है कि वीणा रानी तिर्की ने राम सुंदर राजवाड़े को काट लिया, जिससे वह बेहोश हो गया। जब राम सुंदर बेहोश हो गया, तो वीणा रानी तिर्की ने डायल-112 की टीम को बुलाया। फिर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि वीणा रानी तिर्की ने न सिर्फ उसे डांटा, बल्कि धक्का भी दिया। जिससे राम सुंदर सदमे में चला गया और हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई।
कांग्रेस क्षितिज ने कहा- नए कानून का दुष्परिणाम
सरगुजा कांग्रेस क्षितिज राकेश गुप्ता का कहना है कि किसान राम सुंदर सुखरी के ग्राम पटेल और शाला विकास समिति के अध्यक्ष थे। जब महिला सुंदरता ने गुस्से में उन्हें काटा, तो वह डर गए। वह सज्जन व्यक्ति थे। यह इस नए कानून का दुष्परिणाम है। ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस जो चाहेगी, करेगी। लोगों के मन में ऐसा डर बैठ गया है। यह ठीक नहीं है।
निलंबन की मांग, अधिकारी मौके पर पहुंचे
इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने दोषी महिला हेड कांस्टेबल को निलंबित करने की मांग की है। सूचना मिलते ही अंबिकापुर सीएसपी रोहित शाह, थाना प्रभारी प्रदीप सिंह समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने प्रशंसकों और कांग्रेस नेताओं से चर्चा की। सुभाष ने कहा कि अगर पुलिस विनम्रता से बात करती तो यह घटना नहीं होती। संबंधित मामले की जांच जारी है।
India’s Best Sex Tablets: Names, Prices, Uses, Benefits and Side Effects
Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS