MP में श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलटा: मां-बेटियों समेत 5 लोगों की मौत, पुल से 15 फीट नीचे गिरी है ट्रॉली
Madhya Pradesh Datia tractor overturned 5 people died: मध्यप्रदेश के दतिया जिले में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 बच्चियां और 2 महिलाएं शामिल हैं। 19 लोग घायल हैं। ट्रॉली में 30 लोग सवार थे। हादसा दुरसड़ा थाना क्षेत्र के गांव जोरा मैथना पाली के पास हुआ। 3 मृतक एक ही परिवार के हैं।
जानकारी के मुताबिक ट्रॉली में सवार लोग दिसावर गांव से रतनगढ़ माता मंदिर में जवारे चढ़ाने जा रहे थे। गांव से एक साथ 6 ट्रैक्टर निकले थे। एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया से 15 फीट नीचे गिरकर पलट गया। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। 17 को दतिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 2 गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर करना पड़ा।
हादसे की सूचना के बाद एसपी वीरेंद्र मिश्रा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर हादसे की जानकारी ली। हादसे में दिसावर निवासी नवल किशोर की पत्नी और दो बेटियों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर को नींद आ जाने से हादसा हुआ होगा। वहीं, अन्य ट्रैक्टर मालिकों का कहना है कि स्टेयरिंग जाम हो गई थी।
हादसे में इन लोगों की मौत
1. सोनम पिता चंदन अहिरवार (11)
2. क्रांति पिता नवल किशोर (17)
3. सीमा पति नवल किशोर (30)
4. कामनी पिता नवल किशोर (19)
5. रोशनी पिता रमेश अहिरवार (17)
सरपंच ने कहा- गांव से करीब 200 लोग जा रहे थे
गांव के सरपंच देवप्रसाद दांगी ने बताया कि करीब 200 श्रद्धालुओं को 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली और टैक्सियों में भरकर रतनगढ़ माता मंदिर ले जाया जा रहा था। इनमें से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिसमें करीब 30 लोग सवार थे। वे रतनगढ़ मंदिर में जवारे चढ़ाने जा रहे थे।
ग्रामीण ने कहा- पीछे देखा तो एक ट्रैक्टर गायब था
ग्रामीण अंकुश डांगी ने कहा, सुबह 3 बजे सभी लोग गांव से निकले थे। मैं आगे वाले ट्रैक्टर में था। बाकी ट्रैक्टर हमारे पीछे थे। कुछ देर बाद जब पीछे देखा तो एक ट्रैक्टर गायब था। उसमें बैठे लोगों को बुलाया तो पता चला कि ट्रैक्टर पुलिया से नीचे गिर गया है। फिर हम वहां पहुंचे और चालक से बात की।
एसडीओपी ने कहा- ड्राइवर को नींद आ गई होगी
भांडेर एसडीओपी कर्णिक श्रीवास्तव ने बताया, घायलों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। संभवत: ड्राइवर को नींद आ गई होगी। सुबह करीब 4.30 बजे ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर रतनगढ़ मंदिर जा रहे थे, रास्ते में ट्रैक्टर पुलिया से नीचे गिर गया। हादसे में तीन बच्चियों और दो महिलाओं की मौत हो गई। एक व्यक्ति को उसके परिजन झांसी ले गए हैं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS