जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

2 नाबालिग लड़कियों की हादसे में मौत: MP में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, धीरेन्द्र शास्त्री की कथा सुनकर लौट रही थी

Madhya Pradesh Narsinghpur Truck hits scooty, two girls killed; मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के करेली की तीन किशोरियां धीरेंद्र शास्त्री की कथा में शामिल होने नवलगांव गई थीं। कथा स्थल से वे दादा महाराज होते हुए टोंगघाट की ओर चली गईं। इसके बाद टोंगघाट का रास्ता भूल जाने पर तीनों लड़कियां स्कूटी से वापस लौट रही थीं, तभी बेलखेड़ी और सुरवारी के बीच नहर के पास ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दो किशोरियों की मौत हो गई।

गोटेगांव शासकीय अस्पताल के बीएमओ डॉ. एसएस धुर्वे ने बताया कि निकिता साहू पुत्री संतोष साहू (14) राजेंद्र वार्ड करेली, निकिता ठाकुर पुत्री बल्लू ठाकुर (14) निवासी करेली की मौके पर ही मौत हो गई, कार चला रहा सिमराम ठाकुर उनके साथ था और उसे मामूली चोटें आई हैं। ये तीनों किशोरियां शनिवार शाम बागेश्वर महाराज की कथा में शामिल होने गई थीं।

MP से कितने बन सकते हैं MODI कैबिनेट में मंत्री ? रेस में शिवराज, सिंधिया और वीडी शर्मा, महिला सांसदों में हिमाद्री सिंह का नाम, फग्गन कुलस्ते की होगी छुट्टी ?

इसके बाद वे दादा महाराज के दर्शन कर टोंगघाट जा रहे थे और रास्ता भूल गए, तभी लौटते समय कार की टक्कर हाइवा जैसे भारी वाहन से हो गई, जिससे पीछे बैठी निकिता नामक दोनों किशोरी उछलकर गिर गईं और हादसे में उनकी मौत हो गई। रात में दोनों के शव गोटेगांव के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए गए। अब शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

ठेमी थाने के एसआई सियाराम परिहार ने बताया कि करेली निवासी सिमरन ठाकुर, निकिता ठाकुर और निकिता साहू उर्फ ​​डाली अपनी सहेली स्नेहा विश्वकर्मा और उसके पति दीपक विश्वकर्मा के साथ टोंगघाट से लौट रही थीं। दीपक और स्नेहा अपनी अलग-अलग मोटरसाइकिल पर थे। डॉली, निकिता और सिमरन अपनी एक्टिवा स्कूटर पर थीं।

छत्तीसगढ़ में 2 दोस्त समेत 5 की मौत: 2 बाइकों की भिड़ंत और गड्ढे में गिरे 3 युवक, जानिए कहां-कहां हुआ सड़क हादसा ?

इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक (क्रमांक UP70ET1455) के चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाया और एक्टिवा को टक्कर मार दी। एक्टिवा सवार निकिता साहू (डाली) और निकिता ठाकुर की मौत हो गई। सिमरन ठाकुर को मामूली चोटें आई हैं। ट्रक के ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। दोनों मृत लड़कियों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button