मध्यप्रदेशस्लाइडर

MP के पूर्व CM शिवराज के बेटे की सगाई: जैन परिवार की बेटी बनेगी बहू, दोनों एक साथ करते थे पढ़ाई, जानिए किससे कर रहे कुणाल शादी ?

Shivraj Singh Chouhan Son Engagement Photos Update Kunal Singh Chauhan: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर जल्द ही बहू आने वाली है। उनके छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की मंगलवार को सगाई हुई. जिसकी तस्वीरें गुरुवार को सामने आईं।

Shivraj Singh Chouhan Son Engagement Photos Update Kunal Singh Chauhan: कुणाल का रिश्ता भोपाल के मशहूर डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से है। रिद्धि के पिता का नाम संदीप जैन है। कुणाल और रिद्धि एक साथ पढ़ते थे।

सादे समारोह में सगाई की रस्म हुई

Shivraj Singh Chouhan Son Engagement Photos Update Kunal Singh Chauhan: सगाई समारोह की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं. जिसमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान और जैन परिवार के सदस्य नजर आ रहे हैं. सगाई की रस्में बेहद साधारण तरीके से पूरी की गईं।

Shivraj Singh Chouhan Son Engagement Photos Update Kunal Singh Chauhan: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 74 बंगले स्थित सरकारी आवास बी-8 के पीछे निशात कॉलोनी में उनकी होने वाली बहू का घर है।

Shivraj Singh Chouhan Son Engagement Photos Update Kunal Singh Chauhan: आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम कार्तिकेय है, जबकि छोटे बेटे का नाम कुणाल है। कुणाल राजनीति से दूर रहते हैं. वहीं बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान अपने पिता की तरह राजनीति में काफी सक्रिय हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button