गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अवैध रेत परिवहन को रोकने जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को परसदाजोशी के कार्यवाहक सरपंच सुनीता सोनी को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है। राजिम एसडीएम अर्पिता पाठक ने ये कारर्वाई की है।
Chhattisgarh Gariaband Sarpanch suspended for theft of 80,000 cubic meters of sand: पाठक ने बताया कि इस पंचायत क्षेत्र में बहने वाले महानदी में लगातार अवैध परिवहन जारी था। प्रसाशान समय समय पर कार्रवाई कर रहा था, लेकिन पंचायत ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन नहीं किया।
Chhattisgarh Gariaband Sarpanch suspended for theft of 80,000 cubic meters of sand: माहभर पहले पंचायत को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था, जिसका जवाब भी संतोष प्रद नहीं था। इसलिए धारा 39 के तहत कार्यवाहक सरपंच सुनीता सोनी को पद से निलंबित किया गया है।
हाईप्रोफाइल अवैध घाट इसी पंचायत में
पिछले वित्तीय वर्ष से परसदा जोशी पंचायत चर्चा में है। पिछले साल तक यहां खनिज विभाग की स्वीकृत खदान थी, लेकिन चिन्हांकित स्थान के अतिरिक्त स्थानों पर लगतार अवैध माइनिंग होती रही। पंचायत आंख मूंद कर तमाशा देखता रहा और 80 हजार घन मीटर के अवैध खनन हो गई।
Chhattisgarh Gariaband Sarpanch suspended for theft of 80,000 cubic meters of sand: खदान का अनुबंध खत्म होने के बावजूद यहा इस साल अवैध परिवहन जारी रहा। इस पंचायत क्षेत्र में तीन अलग अलग स्थान पर अब भी अवैध खनन जारी है। पूरे मामले में शुरू से ही पंचायत की मौन सहमति थी।
Chhattisgarh Gariaband Sarpanch suspended for theft of 80,000 cubic meters of sand: माह भर पहले नोटिस जारी हुआ तो, कार्रवाई से बचने पंचायत ने आनन फानन में अवैध परिवहन की लिखित शिकायत तब की, जब माइनिंग और प्रसाशन अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS