छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

शराब घोटाला केस में बढ़ी टुटेजा की मुश्किलें: ED ने रिटायर IAS को कोर्ट में किया पेश, जानिए और कितने दिन जेल में कटेगी रात ?

Chhattisgarh Liquor Scam Anil Tuteja To Appear In Court Today: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में सोमवार को रायपुर की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. 14 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद ईडी ने रिटायर आईएएस टुटेजा को पेश किया. सुनवाई के बाद कोर्ट ने टुटेजा की न्यायिक हिरासत एक बार फिर 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है. वह 3 जून तक जेल में रहेंगे.

Chhattisgarh Liquor Scam Anil Tuteja To Appear In Court Today: महादेव ऐप मामले में जेल में बंद अमित अग्रवाल की जमानत याचिका पर भी सोमवार को फैसला होना है. अमित अग्रवाल की जमानत याचिका पर 7 मई को बहस हुई थी और फैसला सोमवार तक के लिए सुरक्षित रखा गया है.

ईडी डिजिटल डिवाइस डेटा का विश्लेषण कर रहा है

Chhattisgarh Liquor Scam Anil Tuteja To Appear In Court Today: शराब घोटाला मामले में पूछताछ के दौरान ईडी को कई सबूत मिले हैं. इसके साथ ही टुटेजा से पूछताछ में कई लोगों के नाम भी सामने आये हैं. ईडी उन्हें समन जारी कर पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुला रही है.

Chhattisgarh Liquor Scam Anil Tuteja To Appear In Court Today: ईडी की टीम ने टुटेजा के पास से डिजिटल डिवाइस बरामद किए हैं. डेटा निकालकर उसका विश्लेषण किया जा रहा है. जल्द ही ईडी इस मामले में अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर सकती है.

ईडी ने उन्हें ‘शराब घोटाले का सूत्रधार’ बताया है

छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाला मामले में ईडी ने अनिल टुटेजा को शराब घोटाले का सूत्रधार बताया है. ईडी का आरोप है कि अनवर ढेबर ने शराब घोटाले में एक सिंडिकेट बनाया था और उस सिंडिकेट की अधिकतम शक्ति अनिल टुटेजा के पास थी, जो नियंत्रक की भूमिका में थे.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी

Chhattisgarh Liquor Scam Anil Tuteja To Appear In Court Today: 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की ईसीआईआर रद्द कर दी थी. इसके साथ ही अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश समेत 6 आरोपियों को राहत मिल गई.

Chhattisgarh Liquor Scam Anil Tuteja To Appear In Court Today: हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के ठीक 2 दिन बाद प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में ACB-EOW की FIR के आधार पर नई ECIR दर्ज की थी. जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय लगातार शराब घोटाला मामले में नए सिरे से अपनी जांच कर रहा है.

शराब घोटाला मामले में 205 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने घोटाले के आरोपियों की 205 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. इन संपत्तियों में रायपुर के आलीशान होटल और बहुमंजिला इमारतें भी शामिल हैं। ईडी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इन संपत्तियों में 18 चल और 161 अचल संपत्तियां शामिल हैं. यह संपत्ति पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर और अन्य आरोपियों की है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button