
Balodabazar car and bike collision 3 youths died: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए रेलवे स्टेशन अंबिकापुर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही भाटापारा ग्रामीण पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची.
जानकारी के मुताबिक, अशरफ खान (38 वर्ष), शेख इस्लामुद्दीन (42 वर्ष) और गुलाम मोइनुद्दीन (32 वर्ष) रविवार रात ट्रेन से अंबिकापुर गए थे. तीनों एक ही बाइक सीजी22 जी9422 पर सवार होकर भाटापारा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। तीनों युवक बलौदाबाजार के नयापारा इलाके के रहने वाले थे।
तीनों युवकों की मौके पर ही मौत
इसी दौरान रात करीब 10.30 बजे ग्राम खमरिया और ग्राम अर्जुनी के बीच तेज रफ्तार स्कार्पियो एसयूवी सीजी 04 पीएच 5218 ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद स्कार्पियो चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गया।
स्कार्पियो गाड़ी जब्त, आरोपी चालक की तलाश
भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी अमित पाटले ने बताया कि बलौदाबाजार निवासी तीनों युवक एक शादी में शामिल होने अंबिकापुर जा रहे थे. वे ट्रेन पकड़ने भाटापारा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान अर्जुनी भाटा के पास पीछे से आ रही स्कार्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है. आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS